Posted inखबर / बॉलीवुड

बिग बॉस 17’ में 8 कंटेस्टेंट्स के बीच जंग, हाथापाई पर आए समर्थ-तहलका…

बिग बॉस 17’ में 8 कंटेस्टेंट्स के बीच जंग, हाथापाई पर आए समर्थ-तहलका...

ब्यूरो रिपोर्ट: बिग बॉस के लेटस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच माहौल काफी गरम देखने को मिल रहा है। वही अंकिता लोखंड़े मन्नारा को खरी खोटी सुनाती है, बिग बॉस 17’ में बढ़ते दिनों के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अभिषेक कुमार और खानजादी, जो एक-दूसरे के करीब आ रहे थे, अब दूर हो रहे हैं. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो ही रही थी कि तकरार और झगड़ा शुरू हो गया. वहीं, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच झगड़ा देखने को मिला, जिसमें अंकिता को मन्नारा पर हावी होते हुए देखा गया. इनके अलावा, विक्की जैन और सना रईस खान के बीच भी लड़ाई देखी गई. दोनों पहले दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर करते हुए दिखाई दिए थे. ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार ने कहा कि खानजादी ने कुछ दिन पहले एक गिफ्ट हैम्पर के लिए उनके प्रति सॉफ्ट कॉर्नर होने का नकली दिखावा किया था. वह इस बात से हैरान थे कि कोई गिफ्ट हैम्पर के लिए झूठ कैसे बोल सकता है, किसी के इमोशन्स के साथ कोई कैसे खेल सकता है. वहीं खानजादी ने भी अभिषेक पर ईशा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर होने की बात कही, जिससे वह और भड़क गए. अकिंता लोखंडे आगे कहती हैं कि मन्नारा भरोसेमंद नहीं है.

बिग बॉस 17’ में 8 कंटेस्टेंट्स के बीच जंग, हाथापाई पर आए समर्थ-तहलका...

अंकिता ने कहा,”मन्नारा के बातों में मत आना. वह हर लड़की के बारे में बात करती है. आज तो अच्छी-अच्छी बातें करेगी फिर अगले दिन चुगली भी करेगी. वो किसी के भरोसे लायक नहीं है. आपने खानजादी को कैरेक्टरलेस कहा. तुम्हारे खिलाफ कोई चला जाए तो तुम्हारी जल जाती है.” वहीं, विक्की जैन और सना रईस खान जो पहले काफी अच्छे दोस्त बने. अब दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में विक्की को सना पर चुटकी लेते हुए देखा गया, जिससे वो भड़क गईं और दोनों के बीच काफी लंबे समय तक झगड़ा चलता रहा. इनके अलावा, दम के मकान में तहलका और समर्थ जुरेल के बीच झगड़ा होता दिखाई दिया. दम के मकान के कुछ सीक्रेट्स का खुलासा करने को लेकर तहलका समर्थ पर बरस पड़े. इसके चलते दोनों के बीच हाथापाई होते-होते बची, कुछ नेटिजन्स अंकिता लोखंडे के समर्थन में आए और मन्नारा की क्लास लगाने के लिए उनकी सराहना की। एक टिप्पणी में लिखा था, ‘अंकिता लोखंडे द्वारा मन्नारा चोपड़ा के लिए बिल्कुल सही टैग।’ दूसरे ने लिखा, ‘पूरी तरह सहमत।’ जबकि अन्य लोग मन्नारा का समर्थन करते हुए अंकिता लोखंडे पर भड़कते दिखाई दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *