Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

इन Farmers को नहीं मिलेंगा 18वीं किस्त का लाभ, तुरंत निपटा लें ये काम…

इन Farmers को नहीं मिलेंगा 18वीं किस्त का लाभ, तुरंत निपटा लें ये काम...

ब्यूरो रिपोर्टः 17वीं किस्त के बाद अब किसानों (Farmers) को 18वीं किस्त का इंतजार हे, दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के 25 हजार 395 ई-केवाईसी नहीं करानेवाले किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नवंबर में जारी होने वाली 18वीं किस्त रुक सकती है। विभाग द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी किसान ई-केवाईसी में रूचि नहीं दिखा रहे हैं, दरअसल इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा सितंबर व अक्टूबर माह में अभियान चलाकर ई-केवाईसी से वंचित किसानों (Farmers) की ई-केवाईसी कराया जाना है।

 

Farmers को नहीं मिलेंगा 18वीं किस्त का लाभ

 

इन Farmers को नहीं मिलेंगा 18वीं किस्त का लाभ, तुरंत निपटा लें ये काम...

 

हालांकि इसको लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर पर शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। किसान (Farmers) शिविर में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक घर-घर पहुंचकर किसानों को ई-केवाईसी कराने में सहयोग करेंगे। बता दें कि जिले में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों (Farmers) की संख्या लगभग 1.05 लाख थी, लेकिन शिविर व अन्य माध्यमों से 79,605 किसानों ने ई-केवाईसी कराया, जबकि 25395 किसानों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है।

 

इन Farmers को नहीं मिलेंगा 18वीं किस्त का लाभ, तुरंत निपटा लें ये काम...

 

प्रधानमंत्री किसान (Farmers)  सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की दर से तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाता में प्रतिवर्ष छह हजार रुपये उपलब्ध कराया जाता है। नवंबर माह में जारी होने वाले किस्त से पूर्व किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो वे उक्त राशि से वंचित रह जाएंगे। किसान घर बैठे स्मार्टफोन से भी पीएम किसान के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी कर सकते है।

 

यह भी पढ़ें: ये पांच plant बिना किसी देखभाल पानी में ही उग जाते हैं, जानने के लिए देखे रिपोर्ट…

 

दरअसल इसके लिए किसान का निबंधित मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। ऐसा होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि निबंधित मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिससे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *