ब्यूरो रिपोर्टः होली से पहले किसानों (Farmers) को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। वह बिहार के भागलपुर से देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 22,000 करोड़ रुपए भेजेंगे। पीएम किसान (Farmers) सम्मान निधि योजना से न सिर्फ देश के 9.8 करोड़ किसानों को बल्कि उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 25 लाख 91 हजार 884 किसानों को भी लाभ मिलेगा।
होली से पहले farmers को मिलेगी बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री किसान (Farmers) सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपए हर किसान के बैंक खातों में ट्रांसफर होगा। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से देश के करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की थी। इससे पहले उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 18 जून को वितरण किया था। आपको बता दे कि पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी।
यह भी पढेःFace पर जायफल और दूध का ऐसे करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे…
इस योजना के तहत पात्र किसानों (Farmers) को सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। पहले इस योजना का लाभ 9.60 करोड़ किसानों को मिलता था। अब लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 9.80 करोड़ हो गई है। 19वीं किस्त के साथ ही अब तक किसानों को कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये मिल चुके होंगे।