Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

शामली में किसानों ने इस मांग को लेकर शुरु कर दिया धरना !

शामली में किसानों ने इस मांग को लेकर शुरु कर दिया धरना !

शामली। UP के शामली में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने अब शुगर मिल में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका पूरा भुगतान नहीं किया जाता। मिल को चालू नहीं करने दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसान करीब दो माह से गन्ना समिति में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों द्वारा बार-बार शासन, प्रशासन व डीएम से गन्ना भुगतान की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

शामली में किसानों ने इस मांग को लेकर शुरु कर दिया धरना !

बकाया भुगतान की मांग को लेकर मिल में धरने पर बैठे किसान

किसानों का कहना है कि बकाया का भुगतान न होने से उनके परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है। बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं दी पा रही है। बिजली का बिल भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं शादी ब्याह में भी रुकावट पैदा हो रही है जिससे किसानों का जीना मुहाल हो गया है।

जब तक नहीं होगा पूरा भुगतान, मिल नहीं चलने देंगे किसान

कई-कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी मिल मालिक किसानों के बकाया का भुगतान नहीं कर रहे हैं।गन्ना समिति शामली में गन्ना भुगतान के लिए धरना जारी है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता। नये सत्र में 14वें दिन भुगतान की बात तय नहीं हो जाती तब तक कोई भी किसान शामली शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे।

बाबा संजय कालखंडे ने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में शामली शुगर मिल का इंडेंट जारी न किया जाए। ऐसा हुआ तो कोई भी किसान मिल को गन्ना नहीं देगा। उन्होंने नौ नवंबर को बड़ी पंचायत का एलान किया।

शासन प्रशासन भी मिल मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे सरकार और चीनी मिल मालिकों की मिलीभगत उजागर होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक किसानों का संपूर्ण भुगतान नही हो जाता। किसान मिल को चालू नहीं करने देंगे। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *