Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

शामली में Farmers का धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा…

Farmers

शामली (दीपक राठी):  खबर उत्तर प्रदेश के शामली से है, जहां जनपद में करीब पांच दिन पूर्व शुगर मिल से भुगतान न मिलने के कारण कर्ज के तले दबे एक किसान (Farmers) द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के बैनर तले दर्जनों किसान क्लक्ट्रेट पहुंचे है, जहा उन्होंने जिलाधिकारी से शुगर मिल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने व पीड़ित परिवार की क्षतिपूर्ति हेतु शुगर मिल से पचास लाख रुपए दिलवाए जाने की मांग की हैं।

 

शामली में Farmers का धरना प्रदर्शन

 

शामली में Farmers का धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा...

 

और मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ दर्जनों किसान (Farmers ) शामली क्लक्ट्रेट पहुंचे, जहा उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पूरमाफी में आजाद सिंह नामक एक लघु किसान रहता था,जो खेतीबाड़ी करके अपनी ओर अपने परिवार की गुजर बसर कर रहा था।जहा किसान की पत्नी को किडनी की बीमारी होने के कारण उसके इलाज के दौरान काफी खर्च हुं।

 

शामली में Farmers का धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा...

 

जिसके चलते किसान (Farmers ) पर बैंकों व स्थानीय लोगों का काफी कर्ज हो गया था। किसान अपना कर्ज़ उतारने के लिए बजाज शुगर मिल से अपना भुगतान कराने के लिए बार बार आग्रह कर रहा था। लेकिन शुगर मिल ने किसान की पीड़ा नहीं समझी ओर भुगतान नहीं किया। जिसके चलते निराशा में डूबे किसान ने आत्महत्या जैसा कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। किसानो का कहना है कि घटना को इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी बजाज शुगर मिल पर एफ आई आर भी दर्ज नहीं की गई है।

 

यह भी पढेःBaghpat में सनकी नशेड़ी युवक ने उठाया ये कठोर कदम, देख आप भी हो जाएंगे हैरान…

 

शामली में Farmers का धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा...

 

क्योंकि अगर शुगर मिल समय से किसान को भुगतान दे देता तो आज वह सकुशल अपने परिवार के बीच होता। इसीलिए शुगर मिल ही किसान (Farmers ) की मौत का जिम्मेदार है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को शुगर मिल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवानी चाहिएं ओर मृतक किसान के परिवार को शुगर मिल से पचास लाख रुपए क्षतिपूर्ति हेतु दिलवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाकियू महात्मा टिकैत शुरू से ही किसानों (Farmers ) की लड़ाई लड़ती आ रही हैं और अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन बड़े आंदोलन करना पड़ेगा।

 

शामली में Farmers का धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *