Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में farmers का धरना जारी, एसडीएम के खिलाफ फिर खोला मौर्चा…

सहारनपुर में farmers का धरना जारी, एसडीएम के खिलाफ फिर खोला मौर्चा...

सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर से है, जहां दस दिनों से चल रहा है किसानों (farmers) और एसडीएम के बीच विवाद ने एक बार फिर नया रूप ले लिया है, एसडीएम से नाराज किसानों ने अनुसूचित कालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है और नाकुर तहसील में धरने पर बैठते हुए खाना बनाना भी शुरू कर दिया है, दस दिन पहले एसडीएम ने किसानों (farmers) को धरना प्रदर्शन से उठाते हुए अभद्र भाषा का दुरुपयोग किया था, एसडीएम से नाराज किसानों ने खोला मोर्चा, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।

 

सहारनपुर में farmers का धरना जारी

 

सहारनपुर में farmers का धरना जारी, एसडीएम के खिलाफ फिर खोला मौर्चा...

 

दरअसल आपको बता दे भारतीय किसान (farmers) यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता नकुड़ तहसील मे नगला राजपूत गांव मे तालाब पर कब्जे की समस्या को लेकर पहुँचे थे, जैसे ही किसानो ने धरना शुरू किया और किसानो की पहचान हुक्का रखा, तभी मौके पर नकुड़ एसडीएम संगीता राघव पहुंच गई और हुक्के को देखकर गुस्सा हो गई थी, जिसके बाद आग बबूला एसडीएम ने यहां हुक्का नहीं चलेगा ये पब्लिक पैलेस नहीं तहसील है।

 

सहारनपुर में farmers का धरना जारी, एसडीएम के खिलाफ फिर खोला मौर्चा...

 

आप लोगों ने सब्जी मंडी है बना दिया है, और धरने पर बैठे किसानो (farmers) को वहा से धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कहते हुए किसानों के ऊपर मुकदमा लिखवाने की भी बात कही थी, तभी से किस एसडीएम से नाराज चल रहे हैं, और अब ये लड़ाई सीधी सीधी किसानो के मान सम्मान की होती दिख रही है, आज नकुड़ ब्लॉक मे सैकड़ो किसान पहुँचे और अन्य किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन एडवोकेट सिंघानिया ने भी समर्थन किया।

 

ह भी पढ़ें: Bahraich हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का नेपाल में क्या है कनेक्शन, जानिए

 

और जब तक एसडी संगीता राघव इस प्रकरण पर माफ़ी नहीं मांगे या सरकार एसडीएम संगीता राघव को तत्काल प्रभाव से ससपेंड नहीं करेगी तब तक ऐसे ही धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *