शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से है, जहां पिछले कई दिनों से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर हजारों किसानो (farmers) के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां यह धरना पहले तो शामली के अपर दोआब शुगर मिल में ही चल रहा था वही अब यह धरना कलेक्ट्रेट में भी शुरू हो चुका है। लेकिन किसानो को धरना डबल होने के बावजूद भी गन्ना बकाया भुगतान का कोई हल नहीं निकल रहा है। हालाकि इसमें लगातार निष्फल वर्ताओ का दौर जारी है।
farmers का धरना हुआ डबल
आपको बता दे कि पूरा शामली के अपर दोआब शुगर मिल में पिछले करीब 2 सप्ताह से हजारों किसानो (farmers) के द्वारा गन्ना बकाया भुगतान दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।इसके अलावा अब यह धरना प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से शामली कलेक्ट्रेट में भी शुरू हो चुका है वहा भी सैकड़ों किसानो के द्वारा गन्ना बकाया भुगतान दिए जाने की मांग के बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।लेकिन किसानो का धरना प्रदर्शन डबल होने के बावजूद भी बकाया गन्ना भुगतान का कोई हल नहीं निकल रहा है।
जहा उक्त मामले को लेकर किसानो (farmers) ,शुगर मिल अधिकारियो और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच लगातार निष्फल वर्ताओं का दौर जारी है।जिसे लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानो का कहना है कि हम पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है।लेकिन कोई भी शुगर मिल अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी हमारे साथ सकारात्मक वार्ता नही कर रहे है। प्रशासन के अधिकारी शुगर मिल अधिकारियो की जुबानी बात कर रहे है और किसानो की पीड़ा को नही समझ रहे है।
यह भी पढ़ें: ये Yogasana थकान और कमजोरी महसूस होने पर रोजाना करें, मिलेगा आराम…
लेकिन किसान इस बार आर या पार के मूड में है और जब तक किसानो को उनका बकाया भुगतान नही मिलेगा तब तक यह धरना निरंतर चलता रहेगा।किसान (farmers) अब किसी के झूठे आश्वासन में नहीं आने वाला है।अब किसान को यह धरना प्रदर्शन गन्ने का पूर्ण भुगतान लेकर ही समाप्त होगा।