Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

गन्ना भुगतान को लेकर farmers का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार को खुली चुनौती…

गन्ना भुगतान को लेकर farmers का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार को खुली चुनौती...

शामली (दीपक राठी): खबर यूपी के जनपद शामली से है, जहां अपर दोआब शुगर मिल में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानो (farmers) का धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा था । जहा जिला प्रशासन हो, शुगर मिल अधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि कोई भी किसानो के बीच आकर कोई ठोस आश्वासन नही दे रहा है। जिसके चलते किसानो का आक्रोश धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है और किसानो (farmers) ने डेलीगेट के चुनावो के बाद तहसील में तालाबंदी किए जाने की चेतावनी दी है।

 

farmers का धरना प्रदर्शन जारी

 

गन्ना भुगतान को लेकर farmers का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार को खुली चुनौती...

 

आपको बता दे की शामली के अपर दोआब शुगर मिल पर किसानो (farmers) के पिछले सत्र का करीब 240 करोड़ रुपए का बकाया गन्ना भुगतान बाकी है। जिसे लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी है।जहा सैकड़ो अन्नदाता अपनी खून पसीने की कमाई के लिए रात दिन शुगर मिल में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन किसानो (farmers) के साथ अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति बनी हुई है। धरना प्रदर्शन कर रहे किसान नेता संजीव शास्त्री ने बताया कि आज हमारे धरने का छः दिन हो चुके है।

 

गन्ना भुगतान को लेकर farmers का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार को खुली चुनौती...

 

और हम दिन रात शुगर मिल में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन या शुगर मिल के अधिकारी उनके प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है।जिला अधिकारी भी अब तक किसानो (farmers) की सुध लेने नही पहुंचे है। जबकि जिला प्रशासन के जो अन्य अधिकारी आते है तो वे मिल अधिकारियो की जुबानी बात करते है। जिसके कारण किसानो में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले बार जम हमने धरना प्रदर्शन किया था तो मौजूदा सांसद इकरा हसन भी उनके धरना प्रदर्शन में आई थी और उनके हक की आवाज उठाई थी।

 

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण, मलिक का प्रशासन पर आरोप…

 

लेकिन अब जब इकरा हसन सांसद बन गई है तो वे किसानो के बीच नही पहुंची।जिससे किसानों के हाथ बड़ी मायूसी लगी है। इसके अलावा आरएलडी के सदर विधायक एक दिन किसानो के बीच आए थे लेकिन वो भी किसानो को कोई ठोस आश्वासन नही दे पाए। जिसके चलते किसान बेहद रोष में है।

 

 

गन्ना भुगतान को लेकर farmers का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार को खुली चुनौती...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *