सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां किसान गन्ना समिति के चुनाव के दौरान किसानों के द्वारा चुनाव लड़ने के आवेदन को निरस्त कर दिया है, जिसके बाद से ही सहारनपुर (Saharanpur) के किसानों में काफी आक्रोश पैदा हो गया है, जिससे नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सहारनपुर में कलेक्टर परिसर डीएम ऑफिस के बाहर इकट्ठे होकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया है।
Saharanpur में किसानों ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
जिसमें किसानों ने बताया है कि सरकार की तानाशाही के चलते सहारनपुर (Saharanpur) के अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है, सहारनपुर (Saharanpur) एडीएम एफ रजनीश मिश्रा को ज्ञापन देने के बाद किसानों ने कहा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें: baghpat जिले के मार्गों और परियोजनाओं के कार्य योजना तैयार, प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी की बैठक…
गन्ना समिति में हो रहे चुनाव को लेकर किसानों के चार परिचय निरस्त कर दिए गए हैं जिससे किसान नाराज नजर आ रहे हैं सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।