ब्यूरो रिपोर्ट: खबर यूपी के बागपत से है, जहां बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किए बिना ही मिलों का पेराई सत्र शुरु करने की तैयारी हो गई है। मलकपुर मिल 18 अक्तूबर से चलने की उम्मीद है और बागपत व रमाला मिल पांच नवंबर से पेराई शुरू होगी। जबकि अभी किसानों (farmers) का मलकपुर मिल पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चल रहा है। भुगतान न होने से किसानों (farmers) को परेशानी उठानी पड़ रही है।
farmers को उठानी पड़ रही परेशानी
किसानों (farmers) का जिले के 11 चीनी मिलों मे गन्ना जाता है। इनमें बागपत, रमाला, दौराला, तितावी, खतौली, मलकपुर, किनौनी, भैंसाना, ऊन, बृजनाथपुर और मोदीनगर शामिल है। इनमें से पांच चीनी मिलों ने किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान कर दिया है, लेकिन छह चीनी मिल ऐसी हैं। जो किसानों (farmers) का समय से बकाया भुगतान नहीं कर रही है। मलकपुर मिल पर किसानों का 300 करोड़ से अधिक बकाया है। और ऐसे में मिल चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: Govinda से मिलने अस्पताल पहुंचीं पत्नी सुनीता, बयाता कैसा है हाल…
मिल 18 अक्तूबर से चलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं बागपत व रमाला मिल भी पांच नवंबर से शुरू हो जाएगी। मिल चलाने तैयारी पूरी हो चुकी है और मशीनों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है। वहीं मलकपुर सहित अन्य मिलें बिना गन्ना बकाया भुगतान करें बिना चालू हो जाएगी और किसानों (farmers) को दिया गया आश्वासन भी पूरा नहीं हुआ। अब किसानों को भी मजबूरी में मलकपुर मिल को गन्ना देना पड़ेगा।