Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

कन्नौज में farmers की फसल हुई नष्ट, बारिश और ओलावृष्टि से लाखो का नुकसान…

कन्नौज में farmers की फसल हुई नष्ट, बारिश और ओलावृष्टि से लाखो का नुकसान...

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी के कन्नौज जिले में तूफान के साथ हुई बारिश के साथ गिरे ओले से किसानों (farmers) की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में गेहूं और राई की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। जिससे किसान (farmers) बहुत दुखी है। किसानों (farmers) की समस्या को सुनकर मौके पर पहुंच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने किसानों के दुख दर्द को अपने साथ बांटा और सरकार से मुआबजे की मांग।

कन्नौज में farmers की फसल हुई नष्ट, बारिश और ओलावृष्टि से लाखो का नुकसान...

farmers को कन्नौज में हुआ बडा नुकसान

उन्होंने बताया कि किसानों (farmers) ने कर्ज लेकर फसल में लागत लगाई है और इस नुकसान से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे सरकार इन किसानों को आर्थिक मदद करते हुए बर्बाद हुई फसल की जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे। हालांकि किसानों की परेशानी को देखते हुए मौके पर जिला प्रशासन ने भी किसानों की बर्बाद हुई फसल की जांच के लिए मौके पर जांच टीम को भेजा है।

कन्नौज में farmers की फसल हुई नष्ट, बारिश और ओलावृष्टि से लाखो का नुकसान...

पीड़िता महिला किसान गुड्डी ने बताया कि गेंहू, राई की फसल में बहुत नुकसान हुआ है। जिसमें कम से कम 6-7 बीघा फसल हमारी बर्बाद हो गयी है। गेंहूं सब बर्बाद हो गया। गेहूं में कुछ नही रह गया। अब हम लोग कैसे रह पायेंगे। उधार लेकर खेत में पैसा लगाकर फसल करते हैं लेकिन सब फसल बर्बाद हो गई, अब कैसे गुजर बसर होगी। आगे कहा कि अब हम आगे के लिए क्या करेंगे। कैसे बच्चों को पालेंगे। अब हम तो सरकार से यही मांग कर रहे है ।

कि जो हमारा नुकसान हुआ है उसको पूरा किया जाये। हम तो खेत में लागत लगाकर सबकुछ किया और यह खेत में हमारा सब जा रहा है। इतनी मुशीबत से काम किया हमारे गांव में इतनी मुशीबत है जो कहीं नही है। इसी बीच सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि यह तिर्वा तहसील की ग्राम सभा सिंहपुर है। इस पूरे क्षेत्र में ओले गिरने के कारण  फसलें पूरी खत्म हो गयी। पकी हुई जो राई थी वह पूरी तरह खत्म हो गई। गेहूं भी खत्म हो गया।

कन्नौज में farmers की फसल हुई नष्ट, बारिश और ओलावृष्टि से लाखो का नुकसान...

हमारी सरकार से मांग है, कि इसका सर्वे कराकर और खेती को चिन्हित करके जहां-जहां नुकसान हुआ है सरकार भरपाई करे किसानों (farmers) की और अगर ऐसा नही होता है तो यह भूखमरी की कगार पर किसान पहले ही था और अगर इन्हें आर्थिक सहायता नही मिलेगी तो इन परिवारों को आत्महत्या करने के अलावा और कुछ नही है क्यों कि यह कर्ज से दबे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *