गाजियाबाद (सचिन कश्यप): खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से है, जहां किसान (Farmer ) संघठनो द्वारा आंदोलन अब बड़ा रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है । पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा जहां सिंधु बॉर्डर और अन्य बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही पुलिस धरना प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह दिल्ली से लेकर यूपी तक मुस्तेद दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में देखा जा रहा है कि जहां गाज़ीपुर दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस द्वारा वेरिकेटेड लगाकर किसानों (Farmer )को रोकने का प्रयास किया गया है।
Farmer द्वारा बडा रुप लेता जा रहा आंदोलन
वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर किसानों (Farmer ) की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जहां पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए, वहीं बैरियल लगाकर चेकिंग अभियान भी चलाया हुआ है । लिहाजा किसानों (Farmer ) द्वारा ट्रैक्टर में सवार होकर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन द्वारा तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर में सवार होकर जिलाधिकारियो को ज्ञापन देकर किसानों (Farmer ) की मांग को उच्च स्तर तक पहुंचाने की मांग भी की गई है, हालांकि नेशनल हाईवे सहित सड़कों पर किसानों के आंदोलन के बाद जाम की स्थिति भी देखी गई।
गाज़ीपुर दिल्ली बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी रही और वहीं कुछ एंबुलेंस भी जाम में फंसी हुई दिखाई दी। लिहाजा पुलिस द्वारा जाम को खुलवाने का कार्य किया गया और आवागमन करने वाले वाहन रेंग रेंग कर चलते हुए भी दिखाई दिए हैं।