Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Farmer संगठन इस दिन दिल्ली कूच और अपनी अगली रणनीति का करेंगे एलान…

Farmer संगठन इस दिन दिल्ली कूच और अपनी अगली रणनीति का करेंगे एलान...

ब्यूरो रिपोर्टः शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों (Farmer ) ने दिल्ली कूच का फैसला तीन मार्च तक टाल दिया है। शंभू बॉर्डर पर किसान (Farmer ) नेता मनजीत सिंह राय और बलदेव जीरा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली कूच पर तीन मार्च को शुभकरण की अंतिम अरदास पर एलान किया जाएगा। वहीं, शंभू व खनौरी की तरह दिल्ली जाने वाले अन्य रास्तों पर भी मोर्चे लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत डबवाली से की जा रही है। यहां भी बड़ी संख्या में किसानों को इकट्ठा किया जाएगा।

Farmer संगठन इस दिन दिल्ली कूच और अपनी अगली रणनीति का करेंगे एलान...

Farmer ने दिल्ली कूच का फैसला तीन मार्च तक टाल दिया

सरकार अगर किसानों (Farmer ) को आगे जाने देगी तो ठीक है, वरना किसान यहीं डटे रहेंगे, क्योंकि आंदोलनरत किसान जत्थेबंदियां नहीं चाहती कि संघर्ष में कोई और जान जाए। रविवार को बठिंडा के गांव बल्लो में शुभकरण की अंतिम अरदास के मौके पर सरवण सिंह पंधेर व जगजीत सिंह डल्लेवाल औपचारिक एलान करेंगे। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से वहां पहुंचने की अपील की है। किसानों ने आरोप लगाया ।

Farmer संगठन इस दिन दिल्ली कूच और अपनी अगली रणनीति का करेंगे एलान...

कि हरियाणा सरकार ने आंसू गैस के गोले फेंकने के लिए इजरायल से मंगवाए गए ड्रोनों का इस्तेमाल किया है। किसानों (Farmer ) ने साफ किया कि जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ रहा है।

Farmer संगठन इस दिन दिल्ली कूच और अपनी अगली रणनीति का करेंगे एलान...

शुक्रवार को शंभू बॉर्डर पर केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी कुछ किसान नेता पहुंचे। शंभू बॉर्डर पर करीब चार से पांच किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का काफिला लगा है, जिनमें किसान (Farmer ) अस्थायी ठहराव बनाकर रह रहे हैं। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी टोलियों में आ रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *