सुल्तानपुर (मोहम्मद कासिफ): खबर यूपी सुल्तानपुर (Sultanpur) से है, जहां लम्भुआ में शनिवार को SDM की अध्यक्षता में संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन कोतवाली पर हुआ था। जिसमें फरियादियों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद के प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे थे। समस्याओं के निस्तारण पर हो रही बातचीत के दौरान मौजूद सीओ से उनकी नोक-झोंक हो गई। दरअसल इस पर सुलातानपुर (Sultanpur) के क्षेत्राधिकारी ने किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष से उनके संस्था के अभिलेख मांग लिया।
Sultanpur में किसान नेताओं और अधिकारियों के बीच नोक-झोक
किसान यूनियन पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी पर सरकार के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया। कोतवाली लंभुआ पर थाना समाधान दिवस एसडीएम मंजुल मयंक के तत्वाधान में चल रहा था। तहसीलदार देवानंद तिवारी फरियादियों से प्रार्थना पत्र लेकर सुनवाई कर रहे थे। शिवगढ़ में अनाधिकृत रूप से हो रहे कब्जे को लेकर किसान यूनियन के नेता प्रभात सिंह अपने समर्थकों के साथ थाना दिवस पर पहुंचे, जहां प्रार्थना पत्र देते हुए उन्होंने फरियाद की।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री Uttar Pradesh के छह जिलों में बनाएँगे स्पेशल एजुकेशन जोन…
सुल्तानपुर (Sultanpur) कोतवाली अंतर्गत हुई दर्जन भर से अधिक चोरियों, रेप के मुलजिम का खुलेआम घूमना, एक अन्य मामले में निर्दोष को जेल भेजना आदि को लेकर भी किसान यूनियन के नेताओं ने मौजूद अधिकारियों से जानकारी चाही। जिस पर क्षेत्राधिकारी भड़क उठे, उन्होंने किसान यूनियन के पदाधिकारीयों समेत प्रदेश अध्यक्ष से भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद संस्था के अभिलेखों की मांग कर डाली। उन्होंने पदाधिकारी को बताया कि इसके लिए शिकायत हुई है।