आगरा : उत्तर प्रदेश पुलिस ताज नगरी आगरा में एक Fake Currency Gang का भांडा फोड़ा है। पुलिस के मुताबिक गैंग स्वयं सहायता समूह के जरिये बाजार में पकड़ बनाए हुए था और अब तक 60 लाख रुपए के करीब के नकली नोट बाजार में खपा चुका है। अब जब पुलिस ने दबिश दी तो गैंग का सरगना प्रिंटर को लेकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन उसके एक साथी को धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से 100-100 रुपए के 99 नकली नोट और इन्हें तैयार करने के लिए इस्तेमाल की जा रही स्याही की 5 बोतल बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापे मार रही है।
असली-नकली करंसी के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान डौकी पुलिस चौकी इलाके के नगला केशो निवासी रामनिवास के रूप में तो फरार आरोपी की पहचान इसी गांव के अच्छेलाल के रूप में हुई है। इस बारे में डौकी पुलिस चौकी के इंस्पैक्टर जय नारायण सिंह ने बताया कि इलाके में नकली करंसी गिरोह के चल रहे होने के बारे में अक्सर मिलती रही शिकायतों के चलते पुलिस आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ताक में थी। सोमवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो अच्छेलाल नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा प्रिंटर उठाकर मौके से फरार हो गया। हालांकि उसके साथी रामनिवास को पुलिस ने 100-100 रुपए के 8 असली नोटों, उनकी कॉपी करके तैयार किए गए 99 नकली नोटों के अलावा इस कांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जा रही पांच बोतल स्याही के साथ धर दबोचा।
यह भी पढ़ें : Surprising! कोर्ट में हर अपराधी रहम मांगता है, पर इस शख्स ने सजा-ए-मौत मांगी; लगाई 147 पन्नों की याचिका
एक असली नोट लेकर देते थे 3 नकली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग नकली नोट मांग के आधार पर छापते थे। इन्हें 3 नकली नोटों के बदले एक असली नोट मिलता था। इसके अलावा जाली करंसी को बाजार में खपाने के लिए अच्छेलाल ने करीब 15 लोगों का एक स्वयं सहायता समूह बना रखा था, जो तीन साल से ग्रामीण अंचल के अलावा मथुरा और फिरोजाबाद के बाजारों में भी सक्रिय था। आशंका जताई जा रही है कि अच्छेलाल का ग्रुप अब तक लगभग 60 लाख रुपए की नकली करंसी बाजार में खपा चुका है।
यह भी पढ़ें : रांची में नशेड़ियों ने किया केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah का पीछा; पुलिस ने दो को धरा
पास के जिलो में पहले भी पकड़ा जा चुका फरार आरोपी
उधर, सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार हालिया छापामार कार्रवाई से बचकर निकल भागने में कामयाब हो चुका आरोपी अच्छेलाल पहले आसपास के जिलों में पकड़ा जा चुका है और बाहर आने के बाद फिर से सक्रिय हो जा रहा था। अब पुलिस उसकी तलाश के साथ ही उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
News80 पर देश-दुनिया की और ताजा-तरीन खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें