Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी,19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी आया सामने…

Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी,19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी आया सामने...

संभल (महबूब अली): खबर यूपी के संभल (Sambhal) से है, जहां चंदौसी के लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी की खुदाई 11वें दिन भी जारी है, बता दे कि खुदाई के दौरान 19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी सामने आया है। दरअसल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से जनपद संभल (Sambhal) लगातार खबरों की सुर्खियां बना हुआ है जहां पर कभी प्राचीन मंदिर मिल रहे हैं तो कहीं प्राचीन और ऐतिहासिक बावड़ी तथा सुरंगे मिल रही है।

 

Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी

 

Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी,19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी आया सामने...

 

दरअसल आपको बता दे कि ताजा मामला जनपद संभल (Sambhal) की चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी से जुड़ा है, जहां पर खुदाई का आज 11वां दिन है, जिसका दूसरे तल का स्ट्रक्चर नजर आने के साथ ही कुएं का स्ट्रक्चर भी दिखाई देने लगा है। दरअसल इस विषय में जानकारी देते हुए संभल (Sambhal) नगर पालिका के एसएफआई सुनील कुमार ने बताया कि बावड़ी की खुदाई का आज 11वाँ दिन है।

 

Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी,19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी आया सामने...

 

यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…

 

Sambhal में मिली बावड़ी की खुदाई जारी,19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर भी आया सामने...

 

अब तक की खुदाई में यहां पर 19 सीढ़ियां तथा दूसरे तल का स्ट्रक्चर सामने आया है साथ ही सामने की ओर कुए का स्ट्रक्चर भी नजर आ रहा है आगे उन्होंने बताया कि यहां पर खुदाई अब मैन्युअली कराई जा रही है जिससे कि मिले स्ट्रक्चर को कोई नुकसान ना हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *