सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच टकराव (Encounter In Haryana) की खबर आई है। पुलिस ने इस Encounter में भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को ढेर कर दिया। हालांकि शुरुआत में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया तो बाद में डॉक्टर्स ने डैड घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक इन तीनों का ताल्लुक बीते दिनों अंजाम दी गई मुरथल में शराब कारोबारी की हत्या, गोहाना लाल मातूराम हलवाई की दुकान पर गोलियां चलाकर चौथ मांगने और हिसार में भी 5 करोड़ रुप की रंगदारी मांगने की वारदातों के साथ बताया जा रहा है।
कहां की है वारदात?
पुलिस से जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात 9 बजे के करीब हरियाणा पुलिस की सोनीपत की स्पैशल टास्क फोर्स (Sonipat STF) की टीम प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में गश्त पर थी। साथ खरखौदा इलाके में भी न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम एक्टिव थी। इसी दौरान पुलिस को भाऊ गैंग के तीन बदमाशों के छिन्नौनी रोड से आने सूचना मिली। पुलिस ने इस सूचना के तुरंत बाद नाका लगा दिया। कुछ देर बाद सफेद रंग की कीया कार को रोकने की कोशिश की गई तो कार सवार बदमाशों ने भागते पुलिस पर गोलियां चला दी।
यह भी पढ़ें : छोटी-छोटी बच्चियों के साथ स्कूल में गलत काम करता था Head Master; दोषी को मिली ये सजा
ये है मारे गए बदमाशों की पहचान
इसके बाद जवाब में पुलिस ने फायर खोले तो तीन बदमाश घायल हो गए। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू की तो मारे गए बदमाशों की पहचान हिसार के आशीष उर्फ लालू, हिसार जिले के गांव खरड़ के रहने वाले सन्नी और सोनीपत जिले के गांव रिंढाना के विक्की के रूप में हुई। अभी तक की जांच के हिसाब से तीनों बदमाश हिसार में व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, गोहाना में हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने और मुरथल में शराब कारोबारी की हत्या की वारदातों में संलिप्त बताए जा रहे हैं।