Posted inखबर / बॉलीवुड

Elvish Yadav का एक शख्स को रेस्त्रां में थप्पड़ मारते हुए हुआ वीडियो वायरल, जानिए मामला..

Elvish Yadav का एक शख्स को रेस्त्रां में थप्पड़ मारते हुए हुआ वीडियो वायरल, जानिए मामला..

ब्यूरो रिपोर्ट:  बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम फिर एक बार सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश को रेस्त्रां में बैठे एक शख्स को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। हालांकि इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को री-शेयर करना और अपने अनुमान के मुताबिक अलग-अलग तरह के दावे करना शुरू कर दिया है। वायरल वीडियो को जयपुर का बताया जा रहा है।

Elvish Yadav का एक शख्स को रेस्त्रां में थप्पड़ मारते हुए हुआ वीडियो वायरल, जानिए मामला..

Elvish Yadav

का शख्स को थप्पड़ मारते वीडियो

वीडियो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) कुर्सी पर बैठे शख्स को जोरदार थप्पड़ मारते हैं और जब वो जाने लगते हैं तभी  वो शख्स दोबारा कुछ कहता है, जिसके बाद एल्विश वापस उस शख्स की तरफ पलटते हैं। इस बार उनकी टीम का एक मेंबर एल्विश को पकड़ता है और समझाकर वहां से चलने को कहता है। इस पर एल्विश रेस्त्रां से बाहर की तरफ चल पड़ते हैं। वीडियो में पुलिस और काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। यह वीडियो द खबरी नाम के X हैंडल से पोस्ट किया गया है

Elvish Yadav का एक शख्स को रेस्त्रां में थप्पड़ मारते हुए हुआ वीडियो वायरल, जानिए मामला..

एल्विश यादव ने क्यों उठाया शख्स पर हाथ?

सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया है कि रेस्त्रां में कुर्सी पर बैठे शख्स ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) व उनके परिवार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सेलेब्रिटी यूट्यूबर ने अपना आपा खो दिया। सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ फैलाए जा रहे वीडियो का सच। आसान शब्दों में सच्चाई यह है कि हर एक्शन का एक रिएक्शन होता है। जब कोई हमारे परिवार को गालियां देकर हद पार कर जाए तो इस पर एक रिएक्शन तो बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *