Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Mainpuri में विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच बवाल, जाने क्या है वजह…

Mainpuri में विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच बवाल, जाने क्या है वजह...

मैनपुरी (राजनारायण): खबर यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) से है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का लगभग 7 वर्षों से लगातार प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार की जड़ इतनी मजबूत है जो भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसा ही विद्युत विभाग का एक मामला जनपद मैनपुरी (Mainpuri) के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर से निकाल कर आया है जहां विद्युत विभाग की नीति की चलते कई वर्षों से विद्युत बिल लेकर शोषण किया जा रहा है।

 

Mainpuri में विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच बवाल

 

Mainpuri में विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच बवाल, जाने क्या है वजह...

 

मैनपुरी (Mainpuri) के उपभोक्ताओं पर₹1500 से लेकर 2000 बिल हो जाने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाता है और अपनी कच्ची रसीद पर उनसे बिल वसूल करते हुए ₹100,100 रुपए कनेक्शन जोड़ने के नाम पर लगातार वसूला जा रहा था, मैनपुरी (Mainpuri) के रहने वाले भोले वाले विद्युत उपभोक्ता क्षेत्रीय लाइनमैन से बहुत परेशान थे, दरअसल बीते दो दिन पूर्व लाइन मैन बबलू और अमन चौहान ने गांव निवासी श्याम सिंह के मां मार्ग के हाथ में यूनिट के आधार बिल ना निकल कर हाथ की लिखी रशीद थमाते हुए।

 

Mainpuri में विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच बवाल, जाने क्या है वजह...

 

बिल जमा करने की बात की उक्त महिला ने कंप्यूटर विल मीटर से निकलने की बात करी तो लाइनमैन आग बबूला हो गया, और वृद्ध महिला के साथ गली गलत करने लगा इतने में उसका पुत्र पहुंच गया, इसका विरोध करने पर मैनपुरी के लाइनमैन बबलू और अमन वहां से चले आए।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा से PM Modi की हुंकार, सपा-काग्रेंस पर जमकर बोला हमला…

 

दरअसल इसके बाद क्षेत्र के दबंग व्यक्तियों के साथ उसके घर पर ज्यादा उनके और श्याम सिंह के साथ मारपीट करते हुए उन्हें लोहू लुहान कर दिया ,शोर गुल  मौके पर कई ग्रामीण इकट्ठे हो गए, जिससे ग्रामीणों और विद्युत कर्मियों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *