ब्यूरो रिपोर्टः हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (congress) पार्टी की मुसीबत बढ़ सकती है। बता दे कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने समालखा से कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि वे दो अक्टूबर तक खुद ही सरेंडर कर दें, नहीं तो पुलिस उनको गिरफ्तार करके अदालत में पेश करे। दरअसल करीब 14 महीने पहले ईडी ने काग्रेंस (congress) प्रत्याशी छौक्कर के खिलाफ केस दर्ज किया था।
congress को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका
ईडी के मुताबिक, छौक्कर से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का विवाद गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर के बाद शुरू हुआ। काग्रेंस (congress) प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ दो दिन पहले ईडी ने वारंट जारी किया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से हाईकोर्ट ने चिंता जताई थी। कोर्ट ने कहा कि प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं, फिर भी उन्हें अरेस्ट नहीं किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने सरकार, ईडी और धर्म सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
यह भी पढ़ें: बागपत पहुंचे Ram Rahim , चुनाव से पहले मिली 20 दिन की पेरोल…
दरअसल इस मामले को लेकर वरिंदर सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में बताया कि कई एफआईआर और ईडी द्वारा काग्रेंस (congress) प्रत्याशी छौक्कर के खिलाफ दर्ज शिकायत में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद न तो पुलिस और न ही ईडी उन्हें गिरफ्तार कर रही है। गैर जमानती वारंट जारी होने पर भी छौक्कर ने नामांकन भरा है और खुलेआम चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दरअसल इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि पुलिस और ईडी जिसे ढूंढ़ रही है, वह खुलेआम प्रचार कैसे कर रहा है।