ब्यूरो रिपोर्टः लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान (salman khan) का मामला और भी बढ़ता जा रहा है। इस गैंग द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद से ही स्थिति और खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि सलमान खान (salman khan) ने तो अपने लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी विदेश से मंगवाई है। इसके अलावा उनके पिता भी लगातार सलमान खान का बचाव कर रहे हैं।
salman khan और सलीम खान का पुतला
हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के बचाव में कुछ ऐसा कहा कि बिश्नोई समाज उनसे नाराज हो गया। और उन्होंने सलमान खान और सलीम खान के पुतले बनाकर फूंक दिए हैं। साथ ही दोनों अभिनेता को धमकी भरी चेतावनी भी दी है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सलीम खान ने सलमान को बेगुनाह बताया था। सलमान ने कहा मैं तो उस समय वहां पर था भी नहीं और ना ही मुझे जानवर को मारने का कोई शौक है।
ब्लकि वो जानवर से बहुत प्यार करता है। दरअसल आपको बता दे कि सलीम खान के बयान के बाद बिश्नोई समाज उनसे नाराज हो गया है। और उनका कहना है कि सलीम खान बिश्नोई समाज को गुमराह कर रहे हैं। वह अपने बेटे सलमान खान को बेकसूर बता रहे हैं। दरअसल सलमान खान (salman khan) ने ही काले हिरण को मारा है। बिश्नोई समाज के लिए काला हिरण उनके लिए एक बच्चे के समान होता है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार…
इसलिए वह काले हिरण को मारने की बात कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने कहा, जब तक सलमान खान इसके लिए माफी नहीं मांगते बिश्नाई समाज उन्हें हमेशा दोषी मानता रहेगा। सलीम खान के बयान से नाराज होकर बिश्नाई समाज के लोगों ने शनिवार को जयपुर में जमा होकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सलीम खान और सलमान खान (salman khan) के पुतले बनाकर भी फूंकें। इस घटना के बाद से सलमान और सलीम खान की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। और उनकी सुरक्षा सिक्योरिटी बढ़ाई गयी।