सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को कांग्रेस नेता के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी (ED Raid in Haryana) की है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के मामले में की गई इस कार्रवाई में एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट की टीम ने सोनीपत सदर के विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार भी कर कर लिया है। यहां बता देने वाली बात यह भी है कि राज्य में चुनावी माहौल के बीच पिछले कुछ दिनों से एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट की तरफ से कई नेताओं पर दबिश दी जा चुकी है। इनमें से कांग्रेस नेता निदेशालय के खास निशाने पर हैं।
दरअसल, सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास पर शनिवार को सुबह-सुबह एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट की टीम सुरक्षा दस्ते को लेकर आ धमकी। आते ही टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया और अंदर छानबीन का क्रम शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट की टीम विधायक पंवार को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। इसकी जानकारी क्राइम इन्वैस्टीगेशन डिपार्टमैंट (CID) के अधिकारियों काे भी दी गई है।
जहां तक इस कार्रवाई की वजह की बात है, सुरेंद्र पंवार के खिलाफ ईडी ने अवैध खनन मामले में शिकंजा कसा हुआ है। सुरेंद्र पंवार के विधानसभा हलके की लेखा समिति के साथ 21 जून को अवैध खनन की जांच के लिए यमुनानगर खनन क्षेत्र का दौरा करने आए थे। पंवार पर युमुनानगर के इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कराने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर क्यों सुबह-सुबह पहुंच गई थी ED की टीम
जनवरी में भी की थी ईडी ने जांच
एक ओर इस मामले में यह भी उल्लेखनीय है कि ईडी ने इसी साल जनवरी में इंडियन नैशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके परिचितों के यहां 20 जगहों पर एक साथ छापा मारा था। दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं अब सुरेंद्र पंवार को भी ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम सुरेंद्र पंवार को अंबाला की स्पैशल कोर्ट में लेकर गई है।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर, नहीं चाहिए I.N.D.I. गठबंधन का साथ
बीते दिनों इन कांग्रेस नेताओं पर भी हो चुकी कार्रवाई
उधर, इससे पहले हाल में थोड़े ही दिन पहले भिवानी में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता एवं खनन कारोबारी मास्टर सतबीर रतेरा के यहां भी कार्रवाई की थी। इसके बाद बीते दिनों महेद्रगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के अगले दिन ही यहां के 6 बार के विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव दान सिंह और उनके परिचितों के 15 ठिकानों पर भी ईडी ने एक साथ दबिश दी थी।
News 80 पर देश-दुनिया की और ताजा-तरीन खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें