Posted inखबर

ED ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को सातवां समन, बढ़ सकती है परेशानी..  

ED ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को सातवां समन, बढ़ सकती है परेशानी..  

ब्यूरो रिपोर्ट:  ईडी (ED) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सातवां समन भेज दिया है। केजरीवाल को इससे पहले ईडी छह समन भेज चुकी है, लेकिन दिल्ली सीएम किसी ना किसी वजह से ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। अब सातवां समन जारी होने से अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ सकती है।

ED ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को सातवां समन, बढ़ सकती है परेशानी..  

छह समन के बावजूद ED के सामने पेश नहीं हुए हैं केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल पर दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी (ED) ने समन जारी किया है। इससे पहले बीती 14 फरवरी को भी ईडी (ED) ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल छठे समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल को इससे पहले बीते साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर व इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को भी ईडी पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी। 

ED ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को सातवां समन, बढ़ सकती है परेशानी..  

 

केजरीवाल ने कही थी ये बात

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने छठा समन जारी होने पर कहा था कि ‘हम कानून के मुताबिक जवाब दे रहे हैं, और ईडी (ED) को नया समन जारी करने से पहले कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।’ दिल्ली की कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होने से छूट दे दी थी।

वहीं ईडी का आरोप है कि केजरीवाल जान बूझकर समन का पालन नहीं कर रहे हैं, और लगातार बचकाने कारण बता रहे हैं। ईडी (ED) ने कहा कि अगर उच्च पद पर बैठे लोग भी इस तरह से कानून का उल्लंघन करेंगे तो इससे आम आदमी के बीच गलत संदेश जाएगा।’

ED ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को सातवां समन, बढ़ सकती है परेशानी..  



क्या हैं आरोप
आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, उन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी और साथ ही मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस जारी किए गए। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गड़बड़ी के चलते शराब नीति को रद्द कर दिया था और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। ईडी ने भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में मामला दर्ज किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *