ब्यूरो रिपोर्ट: सहारनपुर (Saharanpur) कल्ब में पार्टी के दौरान एक्सपायरी बियर परोसी जा रही थी पार्टी में आये लोगों की शिकायत पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की, आबकारी विभाग ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट बियर बरामद की। आबकारी विभाग की छापेमारी से सहारनपुर कल्ब में हड़कंप मच गया। सहारनपुर क्लब के जिम्मेदार लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आई।
Saharanpur क्लब में पिलाई जा रही एक्सपायरी डेट की शराब व बियर
आपको बता दे सहारनपुर (Saharanpur) के प्रसिद्ध सहारनपुर क्लब में एक पार्टी के दौरान जब क्लब में आए लोगों के आगे शराब और बीयर पहुंची तो उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब शराब का सेवन करने वाले कुछ लोगों ने देखा कि जो बियर वह पी रहे हैं, उसकी एक्सपायरी डेट हो चुकी है और सहारनपुर क्लब संस्थान और जिम्मेदार लोगों के द्वारा एक्सपायरी डेट की बियर उन लोगों को परोसी जा रही है।
जिसके बाद पार्टी में आए लोगों ने तुरंत आपबकारी विभाग को इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही तत्काल रूप से सहारनपुर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी सहारनपुर (Saharanpur) क्लब पहुंच जाते हैं और वहां पर एक्सपायरी डेट शराब को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू करते हैं, आबकारी विभाग के द्वारा सहारनपुर (Saharanpur) क्लब के शराब के गोदाम की भी जांच की जाती है।
जांच करने के बाद आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायत पर सहारनपुर (Saharanpur) कल्ब में जांच के लिए पहुंचे थे जांच में पाया गया कि क्लब के द्वारा कुछ एक्सपायरी डेट की बियर पार्टी में लोगों को दी गई थी जिसको हम लोगों के द्वारा कब्जे में लेते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि एक्सपायरी डेट की शराब व बियर पार्टी में दिए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।