ब्यूरो रिपोर्ट... सेना भर्ती (army recruitment) का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। लखनऊ में 10 से 19 जनवरी तक अग्निवीरों की सेना भर्ती (army recruitment) की जाएगी।: यूपी की राजधानी लखनऊ में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी के एएमसी स्टेडियम में 10 से 19 जनवरी तक रैली होगी।
इसमें 13 जिलों के करीब 10 हजार वे अभ्यर्थी शामिल होंगे। जो अप्रैल में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम सीईई को पास कर चुके हैं।रैली अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए हो रही है। सेना भर्ती (army recruitment) की यह प्रदेश में पांचवीं रैली होगी।
सेना भर्ती (army recruitment) के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिए गए हैं। भर्ती रैली में औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा सभी दस्तावेजों की मूल व एक सेट फोटोकॉपी लाना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ेः SP ने संभल हिंसा की रिपोर्ट रखी: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
अभ्यर्थियों को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में मध्य रात्रि दो बजे रिपोर्ट करना होगा। सेना ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे दलालों के चक्कर में न पड़ें। न ही किसी अनुचित साधन का सहारा लें। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी के एएमसी स्टेडियम में 10 से 19 जनवरी तक रैली होगी। इसमें अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन का कार्यक्रम जारी किया गया है।