ब्यूरो रिपोट: दिवाली की तैयारीयां शुरू हो चुकी हैं, हिंदू धर्म में दिपावली प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। देशभर में बड़े धूमधाम से दिवाली मनायी जाती है। हर साल कार्तिक माह अमावस्या तिथि को दिवाली का उत्सव मनाते हैं, इस दिन शाम को लक्ष्मी-गणेश, भगवान राम माता सीता मां सरस्वती और हनुमान जी की पुजा की जाती हैं, दिवाली आने से पहले घरों में रंग-पुताई का काम भी जोरों पर, बाजारों में सजे आइटम ,त्यौहार को भुनाने के लिए व्यापारियों ने शुरू की तैयारियां, जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है। घरों में भी रंगाई पुताई का कार्य किया जा रहा है। बाजारों में दीपावली से संबंधित सामानों की दुकानें भी सजनें लगी है, दुकानदार त्यौहार को भुनाने के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भी रौनक छाने लगी है। शहर में सुंदर एवं आकर्षक आइटमों से दुकानें सजनी शुरू हो गयी है। जहां लोग खरीददारी करने के लिए भी पहुंच रहे हैं। वहीं धनतेरस को देखते हुए बर्तन व्यापारियों व सर्राफा व्यवसायियों में भी उत्साह बना हुआ है, त्यौहार नजदीक आने के साथ ही उन्होंने भी पूरी तैयारी कर ली है। बर्तन व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीददारी बेहद शुभ मानी जाती है। इस पर्व पर सबसे अधिक खरीददारी बर्तनों की ही होगी, ऐसे में दुकानदार पर्व को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। त्यौहार को देखते हुए बडे पैमाने पर बर्तनों को मंगाया गया है जिनमें प्लेट, कटोरी, चम्मच, गिलास, कलश, तवा, डिनर सेट आदि शामिल हैं।
गुलदस्ता, आर्टिफिशियल फूल भी अधिक लुभावने लग रहे हैं। गुलदस्ता व फूल की कीमत 100 से लेकर चार-पांच सौ रुपये तक हैं। वहीं जरी कैलेंडर, फ्रूट टोकरी, झूमर, दरवाजों पर टांगने के लिए छोटी-छोटी घंटियां लगी झालरें भी ग्राहकों को लुभा रही हैं। इनकी कीमत सौ रुपये से लेकर 400 रुपये तक है। वंदनवारे, मालाएं, तस्वीर व मेटल तस्वीरें भी सजाई गईं हैं। साथ ही कलश, लक्ष्मी चरण, शुभ-लाभ, शुभ दीपावली भी बाजर में रौनक बढ़ा रहे हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार सजावटी वस्तुओं के दामों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महंगाई का लोगों पर अधिक प्रभाव नहीं हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस से अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं पर्व को देखते हुए इलैक्ट्रोनिक्स की दुकानें भी सज गयी है। लोग फ्रिज, टीवी, एलईडी, ओवन आदि की खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं जिससे व्यापारियो में भी खुशी दिख रही है।