Posted inउत्तर प्रदेश / About us / खबर

योगी का एलान Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

योगी का एलान Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

 ब्यरो रिपोर्ट: यूपी में एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिवाली (Diwalii) 31 अक्तूबर को है। पहले इस दिन सरकारी कार्यालय खुले हुए थे। आज सरकार ने इसकी घोषणा की है। प्रदेश में एक तरफ जहां बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी है।

Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

योगी का एलान Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

एक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है तो छात्र और अभिभावक भी परेशान हैं।दरअसल, 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ बेसिक बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है। किंतु एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं।

योगी का एलान Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

हालांकि इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है। शिक्षकों व अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली (Diwali) पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे।दीपावली (Diwali) 31 अक्तूबर को मनाएं या 1 नवंबर को, इसको लेकर चल रहे भ्रम को प्रमुख ज्योतिषाचार्यों ने दूर किया है।

योगी का एलान Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्तूबर को दीपावली मनाना उत्तम होगा। 31 को सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद लक्ष्मी और गणेश पूजा का मुहूर्त शुरू होगा। विशेष मुहूर्त शाम 6:48 से 8:18 बजे के बीच। सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा।

योगी का एलान Diwali को प्रदेश में घोषित सार्वजनिक अवकाश

ह भी पढ़ें:Advocates पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में अधिवक्ता संघ का प्रदर्शन,

दीपावली (Diwali) के मुहूर्त को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यों की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों और नेपाल के प्रमुख ज्योतिषाचार्यों की मंगलवार को ऑनलाइन बैठक हुई। करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली। लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि धर्मशास्त्र निर्णय सिंधु में रजनी शब्द का इस्तेमाल हुआ है। इस शब्द के अर्थ को लेकर भ्रम के चलते कुछ विद्वानों ने एक नवंबर को दीपावली का निर्धारण किया है, जो गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *