ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां चार माह से जिला पंचायत में चल रही उठापटक मंगलवार को खत्म हो गई। मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर ने जसाला परिवार में पहुंचकर भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह का आशीर्वाद लिया। बता दे कि इस मौके पर जिला पंचायत के 12 सदस्यों ने उनका स्वागत किया। शामली के एमलएसी ने कहा कि मधु फिर से परिवार में आ गईं। वहीं मनीष चौहान ने कहा कि मुध हमारे परिवार की सदस्य हैं। उधर, सदर विधायक ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।
Shamli के जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर और मनीष चौहान के बीच रार खत्म
शामली (Shamli) जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर ने तत्कालीन डीएम रविंद्र सिंह के सामने पेश होकर भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान खेमे पर गंभीर आरोप लगाए थे। जून में जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा नेता अनिल चौहान के साथ जाकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली थीं। मनीष चौहान आरोपों के बाद आक्रामक मुद्रा में आ गए थे। उन्होंने अपने जसाला फार्म हाउस पर जिला पंचायत के 12 सदस्यों के साथ बैठक की थी।
गत 6 अगस्त को कांधला क्षेत्र के डून्डूखेडा में 84 खाप की स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत प्रकरण को लेकर भाजपा के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक की भी पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह के साथ कई दौर की वार्ता हुई मगर उठापठक खत्म नहीं हो रही थी। मंगलवार को मधु गुर्जर शामली (Shamli) के जसाला पहुंचीं और भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बंद कमरे में मधु गुर्जर और भाजपा एमएमली वीरेंद्र सिंह की गुफ्तगू हुई। दरअसल इसी मौके पर जिला पंचायत के 12 सदस्यों ने मधु गुर्जर का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले नई टेंशन में Arvind Kejriwal , इस कारण हो सकता है भारी नुकसान…
शामली (Shamli) के एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज हमारे परिवार की बहू वापस अपने घर लौट आई है। हम सत्ता पक्ष वाले लोग हैं, हमारी प्राथमिकता जनपद का विकास है। पिछले चार माह से अधर में लटके विकास का कार्य अब जल्द ही शुरू कराया जायेगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा कि मधु हमारे परिवार की सदस्य रही हैं, आगे भी रहेंगी। आज मैं सुबह खेडाकुर्तान गया था, जहां से मैं और जिला पंचायत सदस्य एक साथ मिलकर मधु को वापस जिला पंचायत में ले आए। जल्द ही बोर्ड बैठक कर जनपद के विकास कार्यों को एक बार फिर से गति प्रदान की जायेगी।