ब्यूरो रिपोर्ट: सहारनपुर। (Saharanpur) जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराया जाए।
Saharanpur में जिलाधिकारी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा
उन्होंने अधिकारियों को मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग, पानी, भोजन, सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री गेट, पार्किंग, मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग से संबंधित आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा आदि मौजूद रहे।