ब्यूरो रिपोर्टः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते करते एक ऐसा बयान दिया था जिसके बाद सदन ही नहीं देश की राजानीति में बवाल मच गया. वहीं सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. इसी बीच अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव झांसी पहुंची है, जहां उन्होनें नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद डिंपल यादव का सीएम नीतीश के बयान पर नरम रुख नजर आया है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर कहा बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन बहुत जरूरी है. सपा सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का जो कहने का मतलब था वो मैं समझती हूं कि सेक्स एजुकेशन पर लोग खुलकर बात नहीं करते हैं तो उन्होंने अपने तरीके से रखा है. मैं भी यह समझती हूं कि इस पर खुलकर बात होनी चाहिए, और सेक्स एजुकेशन पर बात होनी चाहिए.
भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस पर बात होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस के सवाल पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गठबंधन का साथ देंगे. आप इतिहास उठाकर देख लिजिए सपा ने साथ दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा पीडीए पर लगातार काम कर रही है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने सदन में दिए अपने बयान के बाद माफी भी मांगी है. सियासी बवाल मचाने के बाद बुधवार (08 नवंबर) को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी. मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं।