मैनपुरी (राजनारायण): मैनपुरी के 110 विधानसभा क्षेत्र करहल में चुनावी सरगमिया बड़ी तेज है समस्त राजनीतिक पार्टियों अपने प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर मतदान करने की अपील करते हुए नजर आ रही है तो वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को जीत हासिल करने के लिए पूरा परिवार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है आज डिंपल यादव (dimple yadav) क्षेत्र के क्षत्रियों के गांव दौलतपुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया है।
dimple yadav ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित
जहां उन्होंने क्षत्रिय समाज से अपील की कि वह एक क्षत्रिय समाज की बेटी है और क्षत्रिय समाज व किसान के बेटे ज्यादातर देखा जाए तो सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा करने का काम करता है, वहीं, आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समिति बनाई गई है. मैनपुरी से समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव (dimple yadav) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस पर प्रतिक्रिया दी है। सपा सांसद डिंपल यादव (dimple yadav) ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं समझती हूं कि कहीं न कहीं कोई वजह दिखी होगी. सरकार लगातार इस तरह के गलत फैसला लेती रहती है और फिर दवाब में आकर उनको वापस लेती है।
यह भी पढ़ेंः Ghazipur में खाद की किल्लत से किसान परेशान,लगा रहे डीसीएफ के चक्कर…
यह अच्छी बात है कि यूपी सरकार ने अपना गलत फैसला वापस लिया है। राजस्थान के टोंक में एसडीएम के थप्पड़ मारने के बाद हुए बावल पर डिंपल यादव (dimple yadav) ने कहा कि जहां अगर जनता तैयार है लोग तैयार हैं वोट डालने के लिए तो आप हमको रोक नहीं सकते सबको अधिकार है संविधान में के वह अपना वोट डालकर आए तो कहीं ना कहीं रोका जा रहा है बो भी एसडीएम रोक रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत गंभीर मामला है चुनाव आयोग को इसके साथ सख्ती से निपटना चाहिए।