ब्यूरो रिपोर्ट: मैनपुरी में अखिलेश यादव के रोड शो के बाद करहल चौराहे पर हंगामा हुआ। बताया गया कि यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का रोड शो में शामिल लोगों ने अपमान किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने सपा के 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) का पहला बयान आ गया है।
Dharmendra Yadav मैनपुरी के हंगामे पर का बयान
उन्होंने कहा कि देश के लोग जानते हैं कि समाजवादी के लोग महाराणा प्रताप का कितना सम्मान करते हैं। घिरोर पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) ने कहा कि भाजपा के लोग हार से बौखला गए हैं। वे सोचते हैं कि ऐसे कार्य करने से उनका फायदा होगा, तो ये उनकी गलतफहमी है। क्योंकि पूरा देश जानता है कि अखिलेश यादव की सरकार में महाराणा प्रताप की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया था।