Posted inAbout us / उत्तर प्रदेश / खबर

मुरादाबाद के बाजार में नो एंट्री, Dhanteras खरीदारी से पहले आप भी जानें रूट प्लान

मुरादाबाद के बाजार में नो एंट्री, Dhanteras खरीदारी से पहले आप भी जानें रूट प्लान

 ब्यूरो रिपोर्ट: धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों में तीन दिन के लिए सभी तरह के वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। मंगलवार दोपहर दो बजे से बृहस्पतिवार की रात तक गुरहट्टी चौराहे से टाउनहॉल की ओर कोई वाहन नहीं जा पाएगा।

Dhanterasखरीदारी से पहले आप भी जानें रूट प्लान

मुरादाबाद के बाजार में नो एंट्री, Dhanteras खरीदारी से पहले आप भी जानें रूट प्लान

इसी तरह इंपीरियल तिराहा से बुधबाजार की ओर जाने वाले वाहनों को हिंदू कॉलेज के सामने ही रोक दिया जाएगा। जामा मस्जिद चौराहे से मंडी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को जीआईसी चौराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।धनतेरस (Dhanteras) पर खरीदारी करने बाजार जाने वाले लोगों के वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।इसके अलावा भारी वाहनों की नो एंटी का समय सुबह साढ़े पांच बजे से देर रात दो बजे तक रहेगा।

मुरादाबाद के बाजार में नो एंट्री, Dhanteras खरीदारी से पहले आप भी जानें रूट प्लान

व्यापारी संगठनों की मांग पर पुलिस ने मुख्य बाजारों में दो पहिया वाहनों को आने जाने की छूट दी है। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि बाजारों में जब तक दो पहिया वाहनों के आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी तब तक दो पहिया वाहन आते जाते रहेंगे।बाजार में भीड़ बढ़ने और लोगों को गुजरने में परेशानी होने लगेगी तो सभी तरह के वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि उनसे कुछ व्यापारी मिलने आए थे।

मुरादाबाद के बाजार में नो एंट्री, Dhanteras खरीदारी से पहले आप भी जानें रूट प्लान

ह भी पढ़ें: इन कई जिलों में भारी Rain की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल…

उन्होंने धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली पर बाजारों में दो पहिया वाहनों को राहत देने की मांग रखी थी। बाजार का निरीक्षण करने के बाद निर्णय लिया गया है कि भीड़ बढ़ने तक दो पहिया वाहन नहीं रोके जाएंगे।गुरहट्टी चौराहा से टाउन की तरफ दो पहिया, ई-रिक्शा, कार, ऑटो समेत कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। दरअसल बता दे की धनतेरस (Dhanteras)  पर चार पहिया वाहनों के लिए मंडलायुक्त कार्यालय के पास और जेल के पास खाली पड़ी जगह में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दो पहिया वाहनों के लिए घास मंडी जैन धर्मशाला में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *