Deoria: देवरिया के नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया, जबकि भटनी ब्रांच में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथियों में श्री राजीव शंकर मिश्र, डॉ. अश्विनी कुमार मिश्र, श्री विनय शंकर मिश्र, प्रशांत श्रीवास्तव, और सुशील तिवारी शामिल रहे।
Deoria कार्यक्रम का शुभारंभ
ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन, और भारत माता एवं अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र और प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर किया।
गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। स्वागत गीत का प्रदर्शन आयुष्मान गुप्ता और उनकी टीम ने किया, जबकि छात्राओं ने वंदे मातरम की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य और पिरामिड प्रदर्शन ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। जूडो और कराटे का अद्भुत प्रदर्शन छात्रों ने दिखाया, जो बेहद सराहनीय रहा।
मुख्य अतिथि श्री शशांक मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने नागरिकों के कर्तव्यों और अधिकारों को समझने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र और प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह ने भी गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की और सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती कीर्ति चौधरी और छात्राओं द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।