Posted inUttar pradesh police / उत्तर प्रदेश / खबर

Deoband में भाई-बहन की मौत पर किया हाईवे जाम, परिवार में मचा कोहराम…

Deoband में भाई-बहन की मौत पर किया हाईवे जाम, परिवार में मचा कोहराम...

ब्यूरो रिपोर्टः प्रदेश के देवबंद (Deoband) में भायला गांव में मंदिर गए बहन भाई के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। दोनों की तांत्रिक क्रिया में हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है। देवबंद (Deoband) में भायला गांव में दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। घर से मंदिर गए भाई-बहन के शव सड़क किनारे पड़े मिले।

Deoband में भाई-बहन की मौत

Deoband में भाई-बहन की मौत पर किया हाईवे जाम, परिवार में मचा कोहराम...

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देवबंद (Deoband) के बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों की हत्या करने का शक जता रहे हैं जबकि पुलिस इसे सड़क हादसे मानकर चल रही है। देवबंद (Deoband) में भायला गांव के निवासी देव सिंह उर्फ भीम का पुत्र करण गुरुवार की शाम चाचा की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा करने गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे।

Deoband में भाई-बहन की मौत पर किया हाईवे जाम, परिवार में मचा कोहराम...

परिजनों ने गांव वालों के साथ उनकी तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई। जंगल और श्मशानघाट में उनको ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात तलाश में जुटे गांव के ही एक युवक को घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर करण सड़क किनारे मृत अवस्था मे पड़ा मिला जबकि उससे कुछ दूरी पर एक खाई में अवनी का शव पड़ा था।

ह भी पढ़ें: BJP को लगा तगड़ा झटका, आप में शामिल हुआ ये नेता…

करण के एक पैर और हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी थी और पैर पर लंबा कट लगा हुआ था। जबकि सिर से भी खून बह रहा था। अवनी के सिर से भी खून बह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *