शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) से है, जहां दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में 40 लांख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है जहां पर बैंक में आए नकाबपोश बदमाश ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर 40 लांख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर बड़े ही आराम से फरार हो गया। लूट की सूचना मिलते ही शामली (Shamli) पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, और आनन फ़ानन में शामली (Shamli) एसपी तमाम पुलिस फोर्स के साथ बैंक पहुँचे।
Shamli में दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात
मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला शामली (Shamli) सदर कोतवाली क्षेत्र के धिमानपुरा फाटक स्थित एक्सिस बैंक का है जहां पर दिनदहाड़े मुंह पर मास्क लगाकर और सर पर चादर लपेटकर आए एक बदमाश ने बड़े ही आराम से फिल्मी अंदाज में बैंक से 40 लांख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि एक अकेला व्यक्ति मुंह पर मास्क और सर पर चादर लपेटे हुए बैंक के अंदर प्रवेश करता है और वह सीधा बैंक मैनेजर के केबिन में जाता है जहां पर वह बैंक मैनेजर से बातचीत करने लगता है। बातचीत के दौरान वह बैंक मैनेजर को कहता है कि उसने 38 लांख रुपए का लोन लिया था जो कि उसे चुकाना है और अगर वह नहीं चुका पाया तो वह अपनी जान दे देगा।
यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी employees के लिए बुरी खबर, योगी सरकार ने कि ये घोषणा…
इस सब बातचीत के बीच तब तक बैंक मैनेजर कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसने धीरे से बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर ले लिया और बैंक मैनेजर को इशारा किया कि जल्द ही कैश मंगवाओ 40 लांख रुपए वरना तुम्हें यहीं पर जान से मार दूंगा। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना शामली (Shamli) पुलिस को दी गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।