Posted inHome / वायरल / सभी न्यूज़

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

ब्यूरो रिपोर्ट… डार्क सर्कल (dark circle) को कुछ ही समय में दूर करने के लिए आप कुछ नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं।डार्क सर्कल, आंखों के नीचे दिखाई देने वाले काले होते हैं। हम में से अधिकतर लोग थकान या फिर कमजोरी होने पर इस तरह की दिक्कतों का सामना करते हैं।

हालांकि, डार्क सर्कल होने के पीछे कई अन्य वजह भी हो सकती हैं, जिसमें स्किन का काफी नाजुक होना, स्किन का रंग बदलना, शरीर में पोषक तत्वों की कमी इत्यादि हो सकती है। आंखों के आसपास काले घेरे होने की स्थिति में चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है। इसलिए डार्क सर्कल को कम करना बहुत ही जरूरी होता है। डार्क सर्कल की परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं डार्क सर्कल (dark circle) होने पर क्या चेहरे पर क्या लगाएं?

 

खीरे से हटाएं डार्क सर्कल
आंखों के नीचे काले घेरे की शिकायत को दूर करने के लिए आप खीरे का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 2 खीरे के स्लाइस को लें और इसे कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए अपनी आंखों पर रखें। इससे आपको काफी फ्रेश फील होगा। साथ ही धीरे-धीरे डार्क सर्कल की परेशानी दूर होगी।

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

 आलू डार्क सर्कल हटाए
आलू के इस्तेमाल से आंखों के आसपास डार्क सर्कल (dark circle) की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आलू को कद्दूकस कर लें, इसके बाद इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। बाद में इसे 15-20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे धीरे-धीरे डार्क सर्कल की दिक्कतों को कम किया जा सकता है।

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

एलोवेरा डार्क सर्कल हटाए
आंखों के नीचे काले घेरे की परेशानी को कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए उंगलियों पर एलोवेरा जेल रखें और फिर इसे आंखों के नीचे लगाकर कुछ देर के लिए मालिश करें। करीब 10 से 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें। इससे काले घेरे की शिकायत को कम किया जा सकता है।

 

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

काले घेरे को कम करे गुलाब जल
आंखों के आसपास हो रहे डार्क सर्कल (dark circle) की परेशानी को कम करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कॉटन पैड लें और इसे गुलाबजल में डुबोएं। इसके बाद इसे अपनी आंखों के नीचे के क्षेत्र पर धीरे से लगा
हल्दी और मलाई डार्क सर्कल करे कम

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

यह भी पढ़ेःक्या एलोवेरा वैसलीन dry skin के लिए अच्छा है?

dark circleडार्क सर्कल की परेशानी को कम करने के लिए हल्दी और मलाई को बराबर मात्रा में लेकर आंखों के आसपास लगाएं। इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से अपने आंखों के आसपास के हिस्से को अच्छे से साफ कर लें। इससे डार्क सर्कल की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।

dark circle हटाने के लिए स्किन पर लगा लें इन 5 में से कोई सी भी 1 चीज,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *