Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

कोर्ट ने Abbas Ansari के खाने की जांच कराने का दिया आदेश, जेल में बताया था जान का खतरा…

कोर्ट ने Abbas Ansari के खाने की जांच कराने का दिया आदेश, जेल में बताया था जान का खतरा…

ब्यूरो रिपोर्ट:  मऊ विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के खाने की जांच और सुरक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में करने का आदेश कासगंज जेल अधीक्षक को न्यायालय ने दिया है। बीते छह अप्रैल को व्यापारी नेता के जमीन हड़पने के मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने पर विधायक ने जेल में जान का खतरा बताया था। प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए एमपी/ एमएलए कोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने आदेश जारी किया है। यह जानकारी विधायक के अधिवक्ता लियाकत अली ने मीडिया को दी है।

कोर्ट ने Abbas Ansari के खाने की जांच कराने का दिया आदेश, जेल में बताया था जान का खतरा…

Abbas Ansari के खाने की जांच के कोर्ट ने दिया आदेश

उधर शनिवार की भोर में 4.36 बजे जिला कारागार से अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिस कासगंज कारागार लेकर रवाना हो गई। मऊ विधायक अब्बास अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि व्यापारी नेता अबू फखर खां की जमीन हड़पने के मामले में बीते छह अप्रैल को एमपी / एमएलए कोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत में सुनवाई थी। इस दौरान कासगंज कारागार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) न्यायालय में पेश हुए थे। 

कोर्ट ने Abbas Ansari के खाने की जांच कराने का दिया आदेश, जेल में बताया था जान का खतरा…



उन्होंने मौखिक तौर से जेल में खतरा बताते हुए कहा कि खाने की जांच नहीं हो रही है। कुछ भी खाने में मिलकर मार दिया जाएगा। साथ ही प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए सीसी कैमरे की निगरानी में रखने के साथ खाने की जांच सीसी कैमरे के सामने कराने का आदेश कासगंज अधीक्षक को न्यायालय ने दिया है।

उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिता मुख्तार अंसारी (Abbas Ansari) की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए बीते दस अप्रैल को कासगंज कारागार से जिला कारागार लाया गया था। 3 दिन बाद समय पूरा होने पर शनिवार की भोर जिला कारागार से कासगंज कारागार के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ मऊ विधायक को ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *