Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

काग्रेंस को लगेगा बडा झटका,बीजेपी में शामिल हो सकता है नवाब परिवार…

काग्रेंस को लगेगा बडा झटका,बीजेपी में शामिल हो सकता है नवाब परिवार...

ब्यूरो रिपोर्टः 24 लोकसभा चुनाव अब नजदीक है, जिसे लेकर सभी पार्टी अपना अपना सियासी कुनबा मजबूत करने में जुटे है, इसी कडी में 24 से काग्रेंस पार्टी को एक बडा झटका लग सकता है, सालो से कांग्रेस के साथ रहा नवाब परिवार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकता है, दरअसल रामपुर में नवाब परिवार और आजम खान की राजनीतिक अदावत पुरानी रही है. ऐसे में कांग्रेस के आजम खान के समर्थन से नवाब परिवार बहुत खुश नहीं है।

काग्रेंस को लगेगा बडा झटका,बीजेपी में शामिल हो सकता है नवाब परिवार...

और तीनो पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था, आजम खान सीतापुर जेल में बंद है, और अबदुल्ला आमज हरदोई जेल में बंद है, पत्नी तजीन फात्मा रामपुर जेल में ही बंद है, बता दे कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने तीन जनवरी 2019 को गंज कोतवाली में मोहम्मद आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तजीन फात्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप था कि अनुचित लाभ लेने के लिए आजम खां और तजीन फात्मा ने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। पुलिस ने जांच के बाद अप्रैल 2019 में आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फात्मा को 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 120 बी का आरोपी मानते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *