Posted inहरियाणा / राजनीति

ED के छापों पर कांग्रेस नेता Amar Singh Rawal ने जताई कड़ी आपत्ति; कहा-हार से डर रही BJP की साजिश का नतीजा हैं ये

ED के छापों पर कांग्रेस नेता Amar Singh Rawal ने जताई कड़ी आपत्ति; कहा-हार से डर रही BJP की साजिश का नतीजा हैं ये

पानीपत : हरियाणा में एन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट के छापों (ED Raids in Haryana) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमर सिंह रावल (Amar Singh Rawal) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक चुन-चुनकर कांग्रेस नेताओं को ही निशाना बनाया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लोकसभा चुनाव में मिली आधी-अधूरी जीत के बाद की बौखलाहट को दर्शाता है। इतना ही नहीं, राज्य में विधानसभा चुनाव में जनता के सामने जाने के लिए भाजपाइयों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो अब सत्ता में बैठी इस पार्टी ने ईडी को हथियार बना लिया। यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ राजनीति से प्रेरित है।

इन नेताओं पर चल रही ईडी की कार्रवाई

बता दें कि 30 अप्रैल 2024 को प्रवर्तन निदेशालय ने पानीपत जिले के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर सिंह को घर खरीने वालों के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। सिकंदर के साथ माहिरा होम्स में हिस्सेदार विधायक छौक्कर के दूसरा बेटे विकास पर भी गुरुग्राम के सैक्टर-68 स्थित प्रोजैक्ट में 1497 आवंटियों से जमा 350 करोड़ रुपए का धन निजी काम में इस्तेमाल करने का आरोप है।

इसी तरह भिवानी में कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा की पत्नी के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवैंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था, जो खनन के कारोबार से जुड़ी हैं। कहा जा रहा है कि उनके केस और हिसार में एक खनन कारोबारी के यहां छापे के बाद छानबीन के दौरान ईडी को कांग्रेस नेता रतेरा के खिलाफ कुछ सबूत मिले। इसके बाद ही में 10 जुलाई को ईडी ने रतेरा के भिवानी स्थित सैक्टर 13 और तोशाम स्थित आवास पर छानबीन की। पूरी खबर यहां पढ़ें

इसके बाद 18 जुलाई को ईडी ने महेंद्रगढ़ में 1392 करोड़ के कथित बैंक लोन फ्रॉड केस में महेंद्रगढ़ से चार बार विधायक रहे कांग्रेस नेता राव दान सिंह व उनके परिचितों के यहां 15 ठिकानों पर एक साथ रेड की। दो दिन ही बीते हैं कि शनिवार 20 जुलाई को सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के भी ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आई।

यह भी पढ़ें : नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव ने SYL के मुद्दे पर पंजाब के CM को घेरा; कहा-आप हरियाणा के किसानों की चिंता न करें

कांग्रेस की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो रही: रावल

इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस के हरियाणा ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव में पानीपत ग्रामीण हलके से टिकट के दावेदार अमर सिंह रावल (Amar Singh Rawal) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव अपनी नीतियों का नतीजा देख ही लिया है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उभरी है। अब हरियाणा में भी प्रदेश की जनता को भाजपा की लोकमारू नीतियों से अवगत कराने के लिए कांग्रेस की तरफ से ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान चला जा रहा है। इसे प्रदेशभर में खासा समर्थन मिल रहा है और यही लोकप्रियता भाजपा नेतृत्व से बर्दाश्त नहीं हो रही। इसी के चलते अब चुन-चुनकर राज्य के कद्दावर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। वक्त आएगा, सच्चाई की जीत होगी।

News 80 पर देश-दुनिया की और ताजा-तरीन खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *