Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Sambhal में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जाने पूरा मामला…

Sambhal में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जाने पूरा मामला...

संभल (महबूब अली): खबर यूपी के संभल (Sambhal) से है, जहां पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, दरअसल जनपद संभल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने व धमकाने के आरोप में सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि वह एक जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे और रुपयों की मांग कर रहे हैं।

 

Sambhal में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

Sambhal में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जाने पूरा मामला...

 

संभल (Sambhal) के गांव मोहम्मदपुर टांडा निवासी देशराज सिंह की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी बीच देशराज सिंह ने तहरीर में बताया है कि 22 दिसंबर 2014 को उन्होंने गांव के श्यामलाल से जमीन खरीदी थी। जिसकी बाउंड्री बनवा दी थी। अब उस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि गांव निवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा अपने भाई सुभाष शर्मा और साथी सुधीश शर्मा व एक व्यक्ति के साथ निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और पांच लाख रुपये की मांग की।

 

Sambhal में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जाने पूरा मामला...

 

साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने औ जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। पीड़ित ने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस विषय में जानकारी देते हुए संभल पुलिस अधीक्षक संभल (Sambhal) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 11 अक्टूबर को देशराज नाम के व्यक्ति ने संभल (Sambhal) कोतवाली में आकर एक तहरीर दी और बताया कि उन्होंने मोहम्मदपुर टांडा गावँ में कुछ ज़मीन खरीदी थी और उसकी बाउंड्रीवाल भी करवा दी थी।

 

ह भी पढ़ें: Hapur पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार…

 

अब जब वह वहां पर इंटरलॉकिंग ईंटों की फैक्ट्री लगाना चाहता है तो विजय शर्मा नाम का एक व्यक्ति परेशान कर रहा है और 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है जिसपर पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विजय शर्मा समेत दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है विजय शर्मा पर पूर्व में भी धमकी देने और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज है आगे विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *