ब्यूरो रिपोर्टः 2024 का लोकसभा चुनाव में अभी छह महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है जिसे लेकर सभी राजनीति पार्टिया सियासी बिसात बिछाने में जुट गई है. दरअसल केंद्र की सत्ता की सीढ़ी कहे जाने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद में लग गई है. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए एक विशेष अभियान शुरु करने जा रही है. जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस पार्टी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी की ओर इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है. माइनॉरिटी कांग्रेस ने नवंबर भर का कार्यक्रम तय किया है।
जिसमें पार्टी 6 से 11 तक ‘चाय के साथ कांग्रेस की बात’ अभियान चलाएगी. अभियान के तहत हर रोज जिला और शहर कमेटी मुस्लिम बहुल मुहल्लों में 10-10 चाय की दुकानों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाले बैनर के साथ चर्चा करेंगे. 7 नवंबर को बहादुर शाह जफर की पुण्यतिथि पर हर जिले में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 9 नवंबर इकबाल जयन्ती पर मदरसों में तराना ‘सारे जहां से अच्छा’ का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर मौलाना आजाद जयन्ती पर हर जिले में 25 मदरसा शिक्षकों को मौलाना आजाद प्रशस्तिपत्र उनके घर जाकर देना है