ब्यूरो, रिपोर्ट; हरियाणा में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों ने कांग्रेस (Congress) की काफी मुसीबते बढ़ा दी है। कांग्रेस 16 बागियों को पार्टी से बाहर कर चुकी है और शनिवार को पांच पूर्व विधायकों समेत आठ और नेताओं को भी कांग्रेस से बाहर कर दिया गया है। कांग्रेस से निष्कासित इन बागियों की संख्या अब 24 हो गई है।
Congress की चुनावी रण में धड़कन बढ़ा रहे बागी
कांग्रेस (Congress) ने जिन बागियों को पार्टी से बाहर किया है, उनमें से कई ऐसे हैं जिनके विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों की कार्रवाई पहले भी हो चुकी है, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन्हें वापस कांग्रेस में ले लिया गया था। कांग्रेस के निष्कासन के बाद यह बागी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनावी रण में डटे हैं। भाजपा ने अपनी पार्टी के अधिकतर बागियों को चुनावी रण में बैठा लेने का दावा किया है।
भाजपा के लिए सबसे अधिक परेशानी का कारण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चुनाव क्षेत्र लाडवा में ताल ठोंक रहे समाजसेवी संदीप गर्ग बने हुए हैं। गर्ग ने दावा किया कि उन पर चुनाव में बैठने का जबरदस्त दबाव है, लेकिन लोगों ने ही मुझे खड़ा किया हुआ है। गर्ग ने यहां तक आरोप लगाया कि उन पर सरकार दबाव बनाने की कोशिश हो रही है।
यह भी पढ़ें: गुड़ वाला Milk थकान और कमजोरी की समस्या में है रामबाण, ये है कई फायदे…
हरियाणा कांग्रेस(Congress) कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक हाईकमान की सहमति के बाद बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर और पानीपत शहर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कांग्रेस से निकाल दिया गया है।