WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

उपचुनाव से पहले बढ़ा Congress का कुनबा, रालोद के पूर्व नेता ने थामा काग्रेंस का हाथ…

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में कांग्रेस (Congress) सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है. दरअसल इसी क्रम में शुक्रवार को रालोद से इस्तीफा देकर नए घर की तलाश कर रहे पूर्व मंत्री डॉ मैराजुद्दीन ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. गाजियाबाद में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है, डॉ मैराजुद्दीन की ज्वाइनिंग से कांग्रेस बेहद उत्साहित हैं, बताया जा रहा है कांग्रेस पार्टी में जल्द कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. यूपी उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 

उपचुनाव से पहले बढ़ा Congress का कुनबा

 

उपचुनाव से पहले बढ़ा Congress का कुनबा, रालोद के पूर्व नेता ने थामा काग्रेंस का हाथ...

 

आपको बता दे कि ऐसे में सपा और कांग्रेस (Congress) पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है कि इंडिया गठबंधन मजबूती से उपचुनाव जीते. इसी को लेकर गाजियाबाद में कांग्रेस ने संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन किया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय और यूपी प्रभारी विनाश पांडेय भी पहुंचे थे, इसी दौरान पूर्व मंत्री मैराजुद्दीन भी मंच पर पहुंच गए थे, और तभी ये तस्वीर साफ हो गई थी, कि डॉ मैराजुद्दीन कांग्रेसी हो गए हैं. आपको बता दे कि अजय राय और अविनाश पांडेय ने पटका पहनाकर डॉ मैराजुद्दीन का कांग्रेस (Congress) में स्वागत किया है।

 

उपचुनाव से पहले बढ़ा Congress का कुनबा, रालोद के पूर्व नेता ने थामा काग्रेंस का हाथ...

 

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उपचुनाव से पहले उन्हें पार्टी में शामिल करके बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. मेरठ के मैराजुद्दीन प्रदेश में रालोद के कोटे से पूर्व मंत्री भी रहे हैं, और आपको बता दे कि उन्होने रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जैसे पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं, लेकिन अचानक से रालोद से उनका मोह भंग हो गया था, उन्होंने जयंत चौधरी पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगाकर 24 सिंतबर को रालोद से इस्तीफा दे दिया था। रालोद छोड़ने के बाद वो कहां जाएंगे,  इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे।

 

ह भी पढ़ें: Muzaffarnagar में सोशल मीडिया पोस्ट पर हंगामा, सड़क पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग…

 

शुरू से ही चर्चा थी कि वो कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने इस पर चुप्पी साध रखी थी, जिसके बाद अब वो काग्रेंस में शामिल हो गए है। बता दे कि मैराजुद्दीन को कांग्रेस ज्वाइन कराने के लिए पार्टी नेतृत्व ने कांग्रेस नेता अहमद हमीद सहित कई नेताओं को जिम्मेदारी दी थी. जिस दिन उन्होंने रालोद को अलविदा कहा था उसी दिन कांग्रेस नेता अहमद हमीद उनके घर पहुंच गए थे। जिससे कि वो काग्रेंस में शामिल हो जाए।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top