Posted inदुनिया

Congo Stampede : स्टेडियम में जुटी थी 30 हजार की भीड़, फिर अचानक गिरने लगी लाशों पर लाशें; आखिर क्यों हुआ ऐसा?

Congo Stampede : स्टेडियम में जुटी थी 30 हजार की भीड़, फिर अचानक गिरने लगी लाशों पर लाशें; आखिर क्यों हुआ ऐसा?

किंशासा : अफ्रीका के देश कांगो में एक प्रोग्राम में भगदड़ मच जाने से 9 लोगों की मौत की खबर आई है। इसी के साथ बहुत सारे घायल भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Congo Stampede की वजह के बारे में पता चला है कि यहां के राजधानी नगर किन्शासा में शनिवार रात को एक म्यूजिक कन्सर्ट आयोजित किया गया था। इसके लिए लगभग 30 हजार लोगों की भारी भीड़ जमा थी। न जाने क्यों प्रोग्राम के होस्ट की तरफ से लोगों को एंट्री से मना कर दिया गया? फिर क्या था, देखते ही देखते लाशों पर लाशें गिरना शुरू हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किन्शासा के गवर्नर डैनियल बुम्बा ने बताया कि स्टेड डेस मार्टर्स डे ला पेंटेकोटे नामक स्टेडियम में मशहूर गायक माइक कलमबाई का एक म्यूजिक कन्सर्ट था। इसमें माइक कलमबाई के अलावा भी कई लोकप्रिय कलाकार भी परफोर्म करने वाले थे। हालांकि स्टेडियम में 80,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है और इस प्रोग्राम के दौरान लगभग 30 हजार की भीड़ जमा थी। इसके बाद यहां अचानक भगदड़ मच गई और फिर एक-दूसरे के पैरों तले रौंद दिए जाने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल भी हो गए। गंभीर घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में IAS Coaching Center की लाइब्रेरी में भरा बारिश का पानी, UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत पर हंगामा

हालांकि भगदड़ क्यों मची? इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर कार्यक्रम का प्रबंधन कर रही म्यूजिक कंपनी की तरफ से माजाबु गॉस्पेल ने कहा है कि यहां सुरक्षा अधिकारियों ने कुछ संदिग्ध किस्म (शरारती) के लोगों को अंदर जाने से रोका तो एकाएक हंगामा हो गया। इसके बाद यह दुर्दांत घटना घटी है।

यह भी पढ़ें : काठमांडू में उड़ान भरते-भरते पलट गया विमान; 18 लोगों की गई जान

इसी स्टेडियम में पिछले साल भी गई थी 11 की जान

उधर, एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से सामने आए घटना के वीडियो (हालांकि News80 इन्हें प्रसारित नहीं कर रहा) में दिख रहा है कि स्टेडियम के बाहर खड़े लोग अंदर जाना चाह रहे थे। कई लोग मंच की तरफ भागते भी दिखे। इसी के साथ यह बात भी उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2023 में इसी स्टेडियम में एक म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए थे। उस वक्त यहां क्षमता से अधिक लोग मौजूद बताए जा रहे थे। बहरहाल, किंशासा नगरपालिका सरकार ने घटना की जांच शुरू करने की घोषणा कर दी है।

News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *