ब्यूरो रिपोर्टः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज गाजियाबाद शहर में दो कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल और हिंदी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले सीएम योगी रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे उसके बाद सड़क मार्ग से हिंदी भवन तक आएंगे। सीएम योगी (CM Yogi) के निकलने के दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहेगा।
CM Yogi का आज गाजियाबाद दौरा
पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के सात थानाक्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। शुक्रवार को सीएम योगी (CM Yogi) के शहर आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। पूरे रूट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सुबह पहले कौशांबी में कार्यक्रम के बाद सीएम एलिवेटेड रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड होते हुए हापुड़ चुंगी और हापुड़ रोड से हिंदी भवन आएंगे।
यह भी पढ़ें : दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…
दरअसल दोपहर करीब एक बजे लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सीएम योगी (CM Yogi) भाजपाइयों के साथ बैठक करेंगे। डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। जिन स्थानों से सीएम योगी का फ्लीट गुजरेगा वहां कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा, लेकिन वाहन चालकों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।