ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। करहल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को पड़ने वाले वोट को लेकर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अनुजेश यादव के लिए जनता का समर्थन मांगेगे।
करहल दौरे पर रहेंगे CM Yogi
सीएम योगी (CM Yogi) इन दिनों विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की खाली की हुई सीट पर भाजपा ने मुलायम परिवार के ही अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा दांव खेल दिया है।
वहीं, अखिलेश यादव ने इस सीट पर अपने भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। सीएम योगी के घिरोर में होने वाली चुनावी रैली से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमाने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Shamli पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्कर किये गिरफ्तार, करीब 50 लांख रुपए की अफीम व स्मैक बरामद
मुख्यमंत्री योगी सीएम योगी (CM Yogi) शनिवार को सपा के गढ़ मैनपुरी में चुनावी सभा करेंगे। सीएम योगी दोपहर 1:30 मिनट पर मैनपुरी जिले के घिरोर कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के लिए वोट मांगेंगे। बता दे कि सीएम योगी की तीसरी सभा कानपुर के सीसामऊ में 3:30 मिनट पर होगी।