Posted inउत्तर प्रदेश / राजनीति / सभी न्यूज़

CM Yogi लड्डू होली में होंगे शामिल, रास्ते से अतिक्रमण हटाने में जुटा पुलिस-प्रशासन…

CM Yogi

ब्यूरो रिपोर्टः बरसाना की जगप्रसिद्ध लड्डू होली और लठामार होली की तैयारियां तेज हैं। लड्डू होली में सात मार्च को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आ रहे हैं, उनका अधिकृत कार्यक्रम भले ही अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन सीएम का आना तय है। ऐसे में तैयारियों में अधिकारियों का पसीना छूट रहा है। सड़कें साफ करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अस्थाई रूप से रखी दुकानें हटाई गईं। दरअसल बता दे कि सीएम योगी (CM Yogi) सात मार्च को बरसाना में सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक आएंगे।

 

CM Yogi लड्डू होली में होंगे शामिल

 

CM Yogi लड्डू होली में होंगे शामिल, रास्ते से अतिक्रमण हटाने में जुटा पुलिस-प्रशासन...

 

गोवर्धन रोड स्थित एक खेत में हेलीपैड बनाया गया है, जहां से सीएम योगी कार से बरसाना के मंदिर तक पहुंचेंगे। यहां से वह रोप-वे से मंदिर तक पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि जितनी देर सीएम राधारानी मंदिर में रुकेंगे, उतनी देर रोप-वे आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। दरअसल ऐसे में सीएम योगी (CM Yogi) के आगमन को लेकर रोप-वे के सुरक्षा मापदंड परखने के लिए चेकिंग की जा रही है। सीएम बरसाना में निर्माणाधीन टीएफसी का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

 

CM Yogi लड्डू होली में होंगे शामिल, रास्ते से अतिक्रमण हटाने में जुटा पुलिस-प्रशासन...

 

उधर, मंदिर के शिखर से सीएम योगी (CM Yogi) के संबोधन की तैयारी भी की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी बरसाना में पहले श्रीराधा बिहारी इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। यहां पर जनसभा भी संबोधित करेंगे। हैलीपैड से वे सीधे रोप-वे द्वारा श्रीजी मंदिर में राधारानी की पूजा अर्चना करेंगे। संभावना है कि सीएम योगी (CM Yogi) मंदिर प्रांगण मे होने वाली लड्डू होली को भी देखेंगे।

 

यह भी पढेःBaghpat में सनकी नशेड़ी युवक ने उठाया ये कठोर कदम, देख आप भी हो जाएंगे हैरान…

 

CM Yogi लड्डू होली में होंगे शामिल, रास्ते से अतिक्रमण हटाने में जुटा पुलिस-प्रशासन...

 

सभी आयोजनों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन यहां तैयारियों में जुट गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। सोमवार दिन निकलते ही बरसाना की सभी सड़कों की मरम्मत कराने के कार्य में तेजी आ गई।

 

CM Yogi लड्डू होली में होंगे शामिल, रास्ते से अतिक्रमण हटाने में जुटा पुलिस-प्रशासन...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *