Posted inAbout us / उत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

ब्यूरो रिपोर्ट… मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं दूसरी तरफ सपा के लोग दुष्प्रचार कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

CM Yogiबोले- माफिया और डकैतों को बड़े पद देती थी सपा, 

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी (CM Yogi) जैसे ही मंच पर पहुंचे जय श्रीराम के नारे लगे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का प्रारंभ महाकुंभ का जिक्र कर किया। कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है। दो दिन पहले यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट और मैंने खुद महाकुंभ में स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते 10 दिन में महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों ने बिना किसी भेदभाव के स्नान किया। देश में जातिवाद को परिवारवादियों ने सत्ता बचाये रखने के लिए बढ़ावा दिया।

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि एक तरफ महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ सपा के लोग महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार कर जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन लोगों ने एक साल पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी विरोध किया था। ये वही सपा के लोग हैं जिन्होंने सरयू के जल को रामभक्तों के खून से लाल कर दिया था। ये परिवारवादी लोग जातिवाद के नाम पर समाज को तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं विकासवाद और राष्ट्रवाद है।

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले जनसभा स्थल पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह मंच पर मौजूद हैं।

सपा के शासनकाल में सड़क पर नहीं निकलती थीं बेटियां
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि भाजपा की सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है। लोग सुरक्षित महसूस करते हैं। व्यापारी सुरक्षित महसूस करते हैं। सपा की सरकार में बेटियां सड़क पर नहीं निकल सकती थीं। व्यापारियों को लूट लिया जाता था। लोगों की संपत्ति पर भूमाफिया कब्जा कर लेते थे और जो जितना बड़ा डकैत उसे उतना बड़ा ओहदा दिया जाता था पर अब माफियाओं को जहन्नुम भेजा जा रहा है।

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

अयोध्या का विकास हो रहा है। आज अयोध्या के लोग दुनिया में कहीं पर भी जाते हैं तो उनका सम्मान किया जाता है। सपा की सरकार में राम की पैड़ी पर जल सड़ता रहता था पर अब लाखों लोग आकर वहां पर डुबकी लगा रहे हैं। अयोध्या को पुराना गौरव प्राप्त हो रहा है।
अधिसूचना जारी होने के बाद योगी की विधानसभा क्षेत्र में यह पहली सभा है।

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

बृहस्पतिवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। दोनों मंत्रियों ने टेंट, पार्किंग, लोगों के बैठने की व्यवस्था, आवागमन मार्ग, पेयजल, हेलीपैड, मंच की साज सज्जा को भी परखा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि उपचुनाव में लगे सभी प्रभारी मंत्री लगातार मंडल व शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। हर बूथ से जनसभा में सहभागिता का प्रयास किया जा रहा है। जलशक्ति मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़े …1 हफ्ते तक चुकंदर और आंवला Juice पीने से मिलते हैं ये 5 फायदे,

CM Yogi ने मिल्कीपुर जनसभा में सपा पर साधा निशाना, देखे पूरी रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *