Posted inखबर / स्वास्थ्य

चॉकलेट खाने वाले हो जाए सावधान, करना पड सकता है इन बीमारियो का सामना…  

चॉकलेट खाने वाले हो जाए सावधान, करना पड सकता है इन बीमारियो का सामना...  

ब्यूरो रिपोर्टः चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसका नाम लेते ही सभी लोगो के मुंह में पानी आ जाता है, आपको बता दे कि दुनियाभर में चॉकलेट को काफी पसंद किया जाता है, खासकर बच्चों को चॉकलेट बहुत पंसद होती है,लेकिन क्या आपको पता है चॉकलेट खाने से कौन कौन सी बीमारिया हो सकती है, तो चलिए आज इसी बात पर चर्चा करेंगे, दरअसल चॉकलेट में सबसे ज्यादा लेड और कैडमियम जैसी हैवी मेटल पाये जाते हैं. जो बहुत ही खतरनाक होता है. यह बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है।

ऐसे में हाल ही में एक अध्ययन ने चॉकलेट उत्पादों में लेड और कैडमियम जैसी हानिकारक भारी धातुओं की उच्च मात्रा पाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में अमेरिका के एक गैर-लाभकारी संगठन कंज्यूमर रिपोर्ट्स ने चॉकलेट के विभिन्न उत्पादों की जांच की. इस जांच में पाया गया, कि जांच किए गए 48 चॉकलेट उत्पादों में से लगभग एक-तिहाई उत्पादों में लेड और कैडमियम जैसी भारी धातुओं की मात्रा खतरनाक स्तर तक पाई गई।

चॉकलेट खाने वाले हो जाए सावधान, करना पड सकता है इन बीमारियो का सामना...  

संगठन ने अमेरिका की सबसे बड़ी चॉकलेट निर्माता कंपनियों में से एक हर्शीस से अपने उत्पादों में इन भारी धातुओं की मात्रा कम करने का अनुरोध किया है. अध्ययन में डार्क चॉकलेट बार, मिल्क चॉकलेट बार, कोको पाउडर, चॉकलेट चिप्स सहित कुल 48 उत्पादों की 7 श्रेणियों की जांच की गई थी. इनमें से 16 उत्पादों में लेड या कैडमियम या दोनों की संभावित रूप से हानिकारक मात्रा पाई गई. इस अध्ययन में पाया गया ।

चॉकलेट खाने वाले हो जाए सावधान, करना पड सकता है इन बीमारियो का सामना...  

कि कई चॉकलेट में लेड और कैडमियम जैसी भारी धातुओं की मात्रा बहुत अधिक थी. ये धातुएं गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं. दीर्घकालीन लेड के सेवन से दिमाग की क्षति, किडनी की बीमारी और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं हो सकती हैं. वहीं, कैडमियम के लंबे समय तक सेवन से हड्डियों का क्षरण, फेफड़ों और लीवर को नुकसान पहुंच सकता है. इन धातुओं का लंबे समय तक सेवन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का भी कारण बन सकता है।

चॉकलेट में मौजूद सीसा और कैडमियम गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकते हैं. गर्भावस्था के दौरान इन धातुओं का सेवन गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क और शारीरिक विकास को प्रभावित कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *